Cat only Meow: बिल्ली की आवाज के बारे में यदि सवाल किया जाए, तो बहुत से लोगों को लगता है कि वे म्याऊं की आवाज निकालती हैं. लेकिन क्या यह सच है कि बिल्ली केवल म्याऊं की आवाज निकालती है? क्या यह आवाज केवल साधारण होती है? क्या बिल्ली की आवाजें किसी न किसी प्रकार के संचार का संकेत होती हैं?


क्या कहते हैं एक्सपर्ट?


बिल्ली की आवाज में सिर्फ म्याऊं नहीं होता. जब ध्यान से सुना जाता है, तो पता चलता है कि बिल्ली विभिन्न प्रकार की आवाजें निकालती है, जिनमें सबसे अधिक जान पहचान की जाने वाली म्याऊं होती है. पालतू जानवरों की देखभाल की कंपनी, रोवर के बिल्ली विशेषज्ञ माइकल डेलगाडो का कहना है कि बिल्ली की आवाज केवल एक आवाज नहीं होती, बल्कि यह संचार का एक तरीका होता है.


वास्तव में जब बिल्ली म्याऊं कहती है, तो यह मतलब होता है कि वह भूखी है और अपने मालिक का ध्यान चाहती है. लेकिन बिल्ली अक्सर अपनी आवाज को बोरियत में निकालती है, या फिर केवल हेलो की तरह अभिवादन के लिए भी निकालती है. यह जानवर बहुत चतुर और स्मार्ट होते हैं और वे जल्दी सीख जाते हैं कि जब वे म्याऊं करते हैं, तो उनकी मांग पूरी हो जाती है.


यह आवाज कोड वर्ड की तरह करता है काम


बिल्लियां क्या केवल इंसानों से ही संचार करती हैं? यह अजीब बात है कि बिल्लियाँ अपने आपस में संचार के लिए इस आवाज का उपयोग नहीं करती हैं. वे केवल इंसानों के साथ संचार करते समय ही म्याऊं की आवाज निकालती हैं. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें कुछ अपवाद भी होते हैं. जब बिल्लियां अपने बच्चों की तलाश में होती हैं, तो भी वे म्याऊं की आवाज निकालती हैं, और बच्चे भी इसी आवाज को निकालते हैं.


ये भी पढ़ें: ये हैं वो देश, जहां होता है कंडोम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल? जानिए भारत का कौनसा नंबर है?