Python Food Habits: दुनिया में सांपों की अलग अलग प्रजातियां हैं. कई पेड़ पर रहे हैं तो कई पानी में. किसी के काटने से ज्यादा नुकसान नहीं होता तो वहीं कोई बहुत जहरीला होता है. कोई सुस्त होता है तो कोई बहुत ही फुर्तीला. ऐसी ही एक प्रजाति को हम सभी जानते हैं, जिसके लिए कहा जाता है कि अगर एक बार शिकार इसके शिकंजे में फंस गया तो फिर कितना भी जोर लगा ले अपने आप को आजाद नही कर पाता.


जी हां, यहां बात हो रही है अजगर की. लंबाई में यह करीब 15-20 फुट तक हो जाता है और अपने से कई गुना बड़े जानवरों को भी पकड़कर आसानी से गटक जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह अपने मुंह से भी कई गुना बड़े जानवरों को कैसे निगल जाता है? एक स्टडी रिपोर्ट में इस बारे में कई सनसनीखेज जानकारी सामने आई हैं. आइए जानते हैं अजगर की विशेषताओं के बारे में. 


लगभग 15 फीट लंबा होता है बर्मी अजगर


दरअसल यह नई स्टडी रिपोर्ट बर्मी अजगर (Burmese Python) के बारे में है. बर्मी अजगर अजगर करीब 5 मीटर (15 फीट) तक लंबा होता है. यह अजगर, हिरण और मगरमच्छ जैसे दूसरे बड़े जानवरों का शिकार करता है. रिसर्चर ने इसके शिकार करने के पैटर्न पर स्टडी की और यह पता लगाया है कि कैसे यह अपने से कई गुना बड़े जानवरों को मारने के बाद निगल जाता है. 


निचले जबड़े में खास लचीलापन


जांच में वैज्ञानिकों ने यह पाया कि अजगर (Python) का मुंह तो नॉर्मल ही होता है, लेकिन उसके निचले जबड़े की चमड़ी में एक खास लचीलापन होता है. इसीलिए जब भी यह किसी शिकार को भींचकर मारने के बाद मुंह में निगलने की कोशिश करता है तो जबड़े का निचला हिस्सा अपने आप फैलता चला जाता है. इसी वजह से अजगर धीरे-धीरे हिरण और मगरमच्छ जैसे बड़े जानवरों को आसानी से अंदर खींचता चला जाता है. 


मुंह से 6 गुना बड़े जीवों को भी निगल जाता है


साइंटिस्टों के अनुसार इंसान और अन्य स्तनधारियों (Mannals) के निचले जबड़े की हड्डियां कठोरता के साथ आपस में जुड़ी होती है. जिस वजह से उनका मुंह एक निश्चित मात्रा से ज्यादा नहीं खुल पाता, लेकिन अजगर (Python) के साथ ऐसा नहीं होता है. उनके निचले जबड़े की हड्डियां हल्के रूप में ही इलास्टिक लिगामेंट के जरिए जुड़ी होती है.


यही वजह है कि उनका मुंह बहुत ज्यादा खुल पाता है और वे अपने से 6 गुना बड़े जानवरों को भी आसानी से निगल जाते हैं. इन अजगरों का शिकंजा इतना खतरनाक होता है कि इसमें फंसने वाला जितना हिलता डुलता है ये उतना ही मजबूत होता जाता हैं. यही कारण है कि हिरण जैसा फुर्तीला जानवर भी इसके शिकंजे से बच नही पाता है.


ये भी पढ़ें -


फुल क्रीम, डबल टोंड मिल्क क्या होता है? ये कैसे बनता है? जानिए अपने घर में आने वाले दूध के बारे में


Triwizard Chess: एक साथ 3 लोग भी खेल सकते हैं Chess, जानिए क्या होंगे इस रोमांचक खेल के नए नियम!