आपने अक्सर गौर किया होगा कि बारिश के बाद आसमान साफ हो जाता है और धूप चमकने लगती है, ये धूप सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा तेज महसूस होती है. आखिर ऐसा क्यों होता है? आइए विज्ञान के नजरिए से इस सवाल का जवाब जानते हैं.


यह भी पढ़ें: स्पेस में एक जगह नहीं रुक सकता कोई, तो फिर एस्ट्रोनॉट्स कैसे चलते हैं वहां?


बारिश के बाद धूप तेज होने के पीछे क्या कहता है विज्ञान


बारिश के बाद धूप तेज होने के पीछे कई कारण होते हैं. जैसे बारिश के दौरान वायुमंडल में मौजूद नमी बारिश के रूप में गिर जाती है. इससे वायुमंडल शुष्क हो जाता है. नमी सूर्य की किरणों को फैलाने और अवशोषित करने का काम करती है. इसलिए जब नमी कम होती है तो सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पहुंचती हैं और धूप तेज महसूस होती है. इसके अलावा बारिश धूल के कणों को धोकर ले जाती है. धूल के कण सूर्य की किरणों को बिखेरते हैंय जब धूल के कण कम होते हैं तो सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पहुंचती हैं और वो धूप तेज लगती है.


साथ ही बारिश के बाद वायुमंडल में ओजोन परत की मोटाई बढ़ जाती हैय ओजोन परत सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है. इससे धूप तो तेज लगती है लेकिन त्वचा के लिए हानिकारक नहीं होती. वहीं बारिश के बाद आकाश साफ हो जाता है और बादल गायब हो जाते हैं. बादल सूर्य की किरणों को रोकते हैं. जब बादल नहीं होते हैं तो सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पहुंचती हैं और धूप तेज लगती है.


यह भी पढ़ें: एक पीले रुमाल से कर दी 900 से ज्यादा लोगों की हत्या, ये था भारत का सबसे बड़ा सीरियल किलर


बारिश के बाद तेज धूप से क्या होता है?


बारिश के बाद जब सूर्य की किरणें पानी की बूंदों से टकराती हैं तो इंद्रधनुष बनता है. यह एक खूबसूरत प्राकृतिक घटना होती है, जो देखने में भी काफी सुंदर लगती है. इसके अलावा बारिश के बाद धूप तेज होने से पौधों को प्रकाश संश्लेषण के लिए पर्याप्त ऊर्जा मिलती है जिससे वे तेजी से बढ़ते हैं.                                                                                        


यह भी पढ़ें: क्या वाकई में होती हैं जलपरी? जानें इन्हें लेकर क्या कहता है इतिहास