अक्सर लोग शराब पीने के बाद उल्टियां करते नजर आते हैं. कुछ लोग शराब पीने के बाद सो जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा होता क्यों है और सेहत पर इससे क्या असर पड़ सकता है. यदि नहीं तो चलिए जान लेते हैं. 


ज्यादा शराब पीने से क्यों होती है उल्टी?
कई बार ज्यादा शराब पीने, जल्दी-जल्दी पीने या खाली पेट शराब पीने से उल्टियां होती हैं. हालांकि ये कोई बीमारी नहीं है. दरअसल शराब जब हमारे पेट में जाती है तो एनजाइम सिस्टम के संपर्क में आकर बहुत ज्यादा मात्रा में टॉक्सिक कैमिकल पैदा होते हैं. जिसे बाहर करने के लिए हमारे शरीर का डिफेंस मैकेनिज्म एल्कोहल को जहर मानते हुए शरीर से बाहर करने की कोशिश करता है. 


वैज्ञानिक भाषा में समझें तो हमारे शरीर में एक्कोहल जाने के बाद लिवर पहले इसे एक जहरीले केमिकल एसेटएल्डिहाइड में बदलता है. जो सेहत के लिए खासा नुकसानदायक होता है. इसके बाद लिवर, एसेटएल्डिहाइड को एसिटेट में बदलता है. जिसके बाद में ये शरीर से पानी और कार्बन डाइ ऑक्साइड में बदलकर बाहर निकल जाता है. 


उल्टी से नहीं उतरता नशा
बहुत सारे लोग ये मानते हैं कि उल्टी करने से नशा उतर जाता है. इसलिए शराब पीने के बाद वो कई बार जबरदस्ती उल्टी करने की कोशिश करते हैं. बता दें कि उल्टी करने से पेट से शराब का कुछ हिस्सा भले ही बाहर निकल जाए, लेकिन खून में घुली शराब की मात्रा कम नहीं होती. शराब के शरीर में जाते ही जहां कुछ हिस्सा लिवर के जरिए पचकर यूरीन से बाहर निकल जाता है. वहीं दूसरी ओर शरीर की रक्त वाहिकाओं से गुजरकर शराब इंसान के खून में भी मिल जाती है. इसी वजह से इंसान का नशा महसूस होता है. जब ये प्रक्रिया तेज हो जाती है तब उल्टी करने से राहत तो मिल जाती है लेकिन इससे नशा नहीं उतरता.         


यह भी पढ़ें: अपने प्रियजन के नाम पर कैसे रख सकते हैं गली या इलाके का नाम? यहां जान लीजिए पूरी प्रक्रिया