अगर आप डॉग प्रेमी हैं, या फिर आपने कोई कुत्ता पाल रखा है तो आपको पता होगा कि ये जानवर जिसके प्रति लगाव रखते हैं उससे बहुत वफादार होते हैं. यहां तक कि वो अपने मालिक का हर जगह पीछा करते हैं. कई बार कुत्तों की ये हरकतें आपको क्यूट लगती हैं, तो कई बार आप इससे परेशान हो जाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश की है कि आखिर कुत्ते ऐसा करते क्यों हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में आपको यही बताते हैं कि आखिर कुत्ते ऐसा क्यों करते हैं.
क्यों पीछा करते हैं कुत्ते?
इस मुद्दे पर अलग अलग एक्सपर्ट्स के अलग अलग राय हैं. कुछ एक्सपर्ट्स ऐसा मानते हैं कि डॉग्स इंसानों के साथ आज से नहीं बल्कि सदियों से रहते आए हैं, लेकिन वो एक ऐसे जीव हैं जिन्हें झुंड में रहना पसंद होता है, ऐसे में जब कोई कुत्ता अकेला होता है या पालतू होता है तो वह अपने मालिक और उसकी फैमिली को ही अपना झुंड समझने लगता है और जब भी कभी वो परिवार के किसी मेंबर या अपने मालिक को कहीं जाते देखता है तो वह उनके पीछे लग जाता है.
लगाव भी है एक वजब
मेंटल फ्लॉस पर छपी खबर के अनुसार, अमेरिकन केनल क्लब की मेंबर डॉ. रेचल बराक का कहना है कि जब आप किसी 6 महीने के कुत्ते के बच्चे को अपने घर लाते हैं और उसे पालते हैं तो वह आपको ही अपनी मां समझ लेता है. ऐसे में वह आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता है जैसा कि वह अपनी मां के साथ करता है. यहां तक की बड़े हो गए कुत्ते भी कई बार इंसानों के बहुत करीब हो जाते हैं, क्योंकि ये एक ऐसे जानवर हैं जिन्हें जहां जिससे प्यार मिलता है वो उसके हो जाते हैं.
भूख और अटेंशन भी एक वजह है
कुछ एक्सपर्ट्स इस पर कहते हैं कि कई बार कुत्ते आपके पीछे पीछे इसलिए जाते हैं क्योंकि उनको या तो भूख लगी होती है या फिर वो आपका अटेंशन चाहते हैं. आपने ध्यान दिया होगा कि कई बार आप गली के जिन कुत्तों को रोज बिस्किट खिलाते हैं वो भी आपको देखते ही आपके पीछे पीछे लग जाते हैं. इसका साफ मतलब होता है कि उन्होंने आपको देख लिया है और अब वो आपसे बिस्किट की अपेक्षा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IAS ऑफिसर का होता है ड्रेस कोड? जानिए ट्रेनिंग में उन्हें कपड़ों को लेकर क्या सिखाया जाता है