(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आखिर कुत्ता और बिल्ली एक दूसरे को पसंद क्यों नहीं करते हैं? दिलचस्प है इसके पीछे की वजह
Interesting Fact: कुत्ता और बिल्ली दोनों जानवरों के पास एक-दूसरे को पसंद न करने की वजह इनका स्वभाव है. जहां कुत्ता पूंछ हिलाकर दोस्ती करता है वहीं, बिल्ली के लिए यह गुस्सा करना होता है.
Why dogs dislike cats: आपने अक्सर देखा होगा जब छोटे बच्चे आपस में लड़ते हैं तो उनके माता-पिता उन्हें यह कहते हुए छुड़वाते हैं कि क्यों कुते-बिल्ली के जैसे लड़ रहे हो! असल में कुत्ता और बिल्ली ऐसे जानवर हैं कि इनकी आपस में कुछ खास बनती नहीं है. आपने भी अक्सर गली के कुत्तों को अचानक से बिल्ली दिख जाने पर उसे मारने के लिए उसके पीछे भागते हुए देखा होगा. ज्यादातर मामलों में कुत्ते ही बिल्लियों को गुस्से में दौड़ाते हुए नजर आते हैं. आखिर इन दोनों की ऐसी क्या लड़ाई है जो ये एक दूसरे को इतना नापसंद करते हैं? आइए जानते हैं इस बारे में विज्ञान का क्या कहना है.
इन दोनों जानवरों के बीच की यह दुश्मनी क्यों है, वैज्ञानिकों ने इसे समझने की कोशिश की और इसकी जो वजह सामने आई वो काफी दिलचस्प है. भले ही ज्यादातर कुत्ते बिल्लियों को दौड़ाते हुए दिखते हों, लेकिन गार्जियन की रिपोर्ट कहती है कि इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि बिल्ली भी कुत्ते को पसंद नहीं करती है.
कुत्ता झुंड में तो बिल्ली रहती है अकेली
दोनों जानवरों के पास एक-दूसरे को पसंद न करने की वजह इनका स्वभाव है. दरअसल, कुत्ता समूह में रहना पसंद करता है जबकि बिल्ली को अकेले रहना अच्छा लगता है. यह कभी भी बाकी बिल्लियों को साथ लेकर नहीं चलती है. इसके अलावा एक दूसरे को नापसंद करने की एक और बड़ी वजह है.
दोनों के लिए पूंछ हिलाने के उल्टे हैं मतलब
कुत्ता जब पहली बार बिल्ली को देखता है तो वह उससे दोस्ती करने की कोशिश करता है. वह बिल्ली के पास आता है और उसके शरीर को सूंघने की कोशिश करता है. यही बात बिल्ली को नाराज कर देती है. इस दौरान कुत्ता अपनी पूंछ हिलाकर भी दोस्ती करने की इच्छा को जाहिर करते हैं, लेकिन बिल्लियों के व्यवहार में पूंछ हिलाने का मतलब गुस्सा करना होता है.
व्यवहार है वजह
इस प्रकार इनका व्यवहार ही दोनों के बीच गुस्से की वजह बन जाता है. इसलिए जब भी कुत्ता दोस्ती करने के लिए बिल्ली के पास जाता है तो वो उससे दूरी बनाने की कोशिश करती है. इस तरह के अनुभव के बाद कुत्ते और बिल्ली में एक-दूसरे के प्रति नापसंदगी का व्यवहार विकसित हो जाता है. आसान भाषा में इसे एक तरह का कंफ्यूजन कहा जा सकता है जो दोनों के बीच पैदा होता है. हालांकि, अगर किसी घर में कुत्ता और बिल्ली दोनों पाले जाएं तो इनका मालिक चाहे तो दोनों के बीच दोस्ती हो जाती है. कई मामलों में इन दोनों को एक ही घर में खुशी-खुशी रहते देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें - भारत के इस गांव में लगता है दूल्हों का बाज़ार, लगाई जाती है बोली