Why Dogs Cry At Night: कई बार आधी रात को गली या सड़क पर कुत्ते शोर मचाने लगते हैं. कभी ये भौंकते हैं, तो बार इनके.रोने जैसी आवाजें आती हैं. बहुत से लोग तो इसे अपशगुन भी मानते हैं. कुत्तों के भौंकने की आवाज इतनी तीक्ष्ण होती है कि ये सोने नहीं देती है. अगर ये पास में ही होते हैं, तो इनके भौंकने की आवाज कानों में चुभती है. अपने देश में कुत्ते के रोने को कई तरह के अपशगुनों से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन, आज हम आपको इसके पीछे की वैज्ञानिक वजह बताएंगे.
कुछ लोगों की मानना है कि कुत्ते आत्माओं को देख सकते हैं. इसीलिए जब भी रात में वो किसी भूत को देखते हैं, तो भौंकने लगते हैं. ये तो थी अंधविश्वास और लोक मान्यताओं की बात. लेकिन, इस मामले में विज्ञान का अपना अलग मत है. वैज्ञानिक इन बातों पर भरोसा नहीं करते हैं. उनका मानना है कि कुत्तों का रात को भौंकना, इंसानों को अपनी ओर आकर्षित करने का एक तरीका है.
नए इलाके में आने पर भी रोते हैं
कुछ स्टडीज बताती हैं कि जब भी कुत्ते अपने पुराने इलाके को छोड़कर, किसी नए इलाके में आते हैं या भटक जाते हैं तो वो भी इंसानों की तरह दुखी होते हैं. इसी दुख में वो रात को रोना शुरू कर देते हैं. आधी रात में अक्सर वो.अपने परिवार से बिछड़ने की वजह से रोते हैं. खासतौर अगर कुत्ता पहले किसी घर में पला हुआ होता है तो उसका दर्द और भी बढ़ जाता है.
चोट लगने या तबियत खराब होने पर भी रोते हैं
इसके अलावा, चोट लगने पर या फिर तबियत ठीक न होने पर भी कुत्ते रात में रोना शुरू कर देते हैं. साथ ही जब कोई दूसरे इलाके का कुत्ता उनके एरिया में आने की कोशिश करता है, तो वो इस बात को लेकर भी रोना शुरू कर देते हैं. इस प्रकार वो चिल्लाकर अपने बाकी साथियों को अलर्ट करते हैं.
उम्र बढ़ना भी है वजह
उम्र बढ़ने के साथ कुत्ते डरने लगते हैं. इस डर की वजह से वो रात में अकेलापन महसूस करते हैं, जिसके कारण वो रोना शुरू कर देते हैं. हो सकता है कि कुत्तों का कोई साथी दुनिया से चला गया हो, जिसका दुख वो रात में रो कर जाहिर करते हैं.
यह भी पढ़ें - बकार्डी की बोतल पर क्यों बना होता है चमगादड़? क्या है इसकी कहानी