कोरियन लोगों के क्यों नहीं होते हैं दाढ़ी और मूंछ? ये है इसके पीछे की वजह
भारत में दाढ़ी और मूंछे रखने का एक क्रेज है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरियन युवकों की दाढ़ी क्यों नहीं आती है. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे. आखिर वहां के लोग दाढ़ी क्यों नहीं रखते हैं.
भारत में दाढ़ी और मूंछ का सबसे ज्यादा क्रेज देखा जाता है. लेकिन जब आप इंटरनेट पर या फिल्मों के में कोरियन लड़कों को देखते होंगे, तो उनकी बिल्कुल भी दाढ़ी और मूंछे नहीं आता है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों कोरियन लड़कों की दाढ़ी और मूंछे नहीं आती हैं और इसके पीछे की वजह क्या है.
दाढ़ी और मूंछों का क्रेज
भारत में खासकर सबसे ज्यादा दाढ़ी और मूंछों का क्रेज देखने को मिलता है. यहां के अधिकांश लड़के दाढ़ी और मूंछ रखते हैं. इतना ही नहीं लड़कियों को भी दाढ़ी और मूंछ वाले लड़के पसंद आते हैं. लेकिन दुनियाभर के कई ऐसे भी देश हैं, जहां लड़कों की दाढ़ी और मूंछे नहीं आती हैं. इनमें कोरिया के लड़के भी शामिल हैं. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.
क्यों नहीं आती है कोरियन लड़कों की दाढ़ी?
बता दें कि ये बात गलत है कि कोरियन लड़कों की दाढ़ी नहीं आती है. दरअसल कोरियन लड़कों की दाढ़ी आती है, लेकिन उनके बालों की ग्रोथ दुनिया के अन्य देशों से अलग और बहुत धीरे होती है. इसके पीछे कई तरह के कारण हैं.
किस कारण कम आते हैं बाल?
बता दें कि कोरियाई लोगो के चेहरे में EDAR जीन की वजह से कम बाल उगते हैं. इस वजह से उन्हें कम बाल आते हैं और ये ही आनुवांशिकता नई पीढ़ियों में ट्रांसफर हो जाती है. बता दें कि टेस्टोस्टेरोन हार्मोन चेहरे और दाढ़ी के बालों के विकास के लिए जिम्मेदार है. जानकारी के मुताबिक 19 से 38 साल के लड़कों में टेस्टोस्टेरोन का स्तर 264-916 नैनोग्राम प्रति डेसीलीटर (एनजी/डीएल) के बीच होना चाहिए. इसमें अनिश्चितता की वजह से भी पूर्वी एशिया के लोगों में बालों की कमी होती है.
कोरिया में लड़के नहीं रखते हैं दाढ़ी
कोरिया के लड़कों की दाढ़ी आती है, लेकिन बहुत कम आती है. लेकिन कोरियाई सभ्यता में कम दाढ़ी वाले आदमियों का विचार भी शामिल है. दरअसल कोरिया में दाढ़ी रखना गंदगी, अशुद्ध, आलसी के तौर पर देखा जाता है. ये भी एक कारण है कि यहां के लोग दाढ़ी रखना पसंद भी करते हैं. दूसरी एक वजह ये भी है कि वहां के लोगों का मानना है कि सुंदरता आंखों में होती है और वो लोग इस वजह से कम या बिल्कुल दाढ़ी नहीं रखते हैं.
ये भी पढ़ें:क्या स्पेशल फोर्सेस में जबरदस्ती खिलाया जाता है कच्चा मांस? जान लीजिए जवाब