एलन मस्क क्यों कभी नहीं बन सकते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति, जान लीजिए वजह
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दावा किया जा रहा था कि एलन मस्क अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि मस्क अमेरिका के संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का श्रेष्य दिया जाता है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद ये भी चर्चा हो रही थी कि अगली बार एलन मस्क राष्ट्रपति बन सकते हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या सच में एलन मस्क अमेरिका राष्ट्रपति बन सकते हैं, जानिए नियम क्या कहता है.
एलन मस्क बन सकते हैं राष्ट्रपति ?
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज की थी. जिसके बाद ड्रंप ने सहयोग के लिए अपने दोस्त एलन मस्क का भी जिक्र किया था. क्योंकि एलन मस्क ने चुनाव के दौरान ट्रंप का खुले तौर पर समर्थन किया था. लेकिन चुनाव जीतने के बाद से विपक्षी नेताओं ने कहा था कि आने वाले समय में मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं.
ट्रंप ने इन बातों को किया खारिज
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के भविष्य में राष्ट्रपति बनने के सभी दावों को खारिज कर दिया था. इस दौरान ट्रम्प ने कहा था कि एलन मस्क कभी भी अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि मस्क एक बेहद होनहार और मेहनती शख्स हैं. लेकिन वो अमेरिका के राष्ट्रपति कभी नहीं बन सकते हैं, क्योंकि उनके पास राष्ट्रपति बनने का संवैधानिक अधिकार नहीं है.
कौन बन सकता है अमेरिका का राष्ट्रपति
अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव का लड़ने के लिए कुछ नियम और शर्ते हैं. इन संवैधानिक नियमों के मुताबिक जो भी शख्स अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहा है, जो अमेरिका का जन्मजात नागरिक होना जरूरी है. आसान भाषा में कहा जाए तो अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव वो शख्स ही लड़ सकता है, जो अमेरिका में पैदा हुआ है. वहीं मस्क इसलिए कभी राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं, क्योंकि उनका जन्म अमेरिका में नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका में हुआ है.
राष्ट्रपति बनने के लिए इन शर्तों को पूरा करना जरूरी
अमेरिका संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 35 साल की उम्र जरूरी है. हालांकि अधिकतम आयु का कोई जिक्र नहीं है. वहीं चुनाव लड़ने के लिए वही शख़्स योग्य माना जाता है, जो अमेरिका में कम से कम 14 साल तक रहा है. इतना ही नहीं राष्ट्रपति की कुर्सी के लिए वही शख्स योग्य है, अमेरिका में पैदा हुआ है या जिस शख्स के माता-पिता अमेरिकी नागरिक हैं.
ये भी पढ़ें:इटली ने स्मोकिंग पर लगाए सख्त बैन, जानें किन देशों में धुआं उड़ाना पड़ सकता है भारी