साल 2023 की शुरुआत तो तेज ठंड के साथ हुई थी, लेकिन ठंड का प्रकोम कुछ ही दिन रहा. अब गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. अभी फरवरी का महीना आधा ही बीता है और तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अब डर है कि क्या फरवरी में पड़ने वाली गर्मी मई-जून में पड़ने वाली भीषण गर्मी का संकेत तो नहीं है. इसके साथ ही लोगों के मन में सवाल भी है कि आखिर इस बार कितनी तेज गर्मी पड़ेगी और गर्मी के कुछ महीने कैसे जाने वाले हैं. तो आज जानते हैं इस बार फरवरी में इतनी तेज गर्मी किस वजह से पड़ रही है और आगे आने वाले महीने मौसम के लिहाज से कैसे रहने वाले हैं.... 


अभी क्या है स्थिति?


फरवरी के कुछ बीतने के साथ ही गुजरात, राजस्थान, कोंकण, गोवा और कर्नाटक में तापमान लगातार बढ़ने लगा है. अभी इन राज्यों में कई जगह 35 से 39 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इन पारे में कुछ ज्यादा कमी नहीं होने वाली है. मौसम विभाग भी गर्मी बढ़ने की ही जानकारी शेयर कर रहा है. बता दें कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 28-33 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है, जो सामान्य स्थिति से 5-9 डिग्री ज्यादा है.  


फरवरी में क्यों पड़ रही है गर्मी?


अब जानते हैं कि आखिर इस बार फरवरी में इतनी गर्मी क्यों पड़ रही है. दरअसल, इस बार फरवरी में कोई भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ना होने और पहाड़ों पर कम बारिश के साथ कम बर्फबारी होने की वजह से मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ रही है. हर साल फरवरी में कुछ ना कुछ परिवर्तन होने की वजह से फरवरी के अंत में भी एक बार सर्दी का अहसास होता है.


इस बार कितनी पड़ेगी गर्मी?


इंडिया टुडे की इस रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग का ये भी कहना है कि इसका मतलब ये नहीं है कि इस बार गर्मी का मौसम जल्दी आने वाला है. इसके साथ ही आईएमडी ने हीटवेव अलर्ट को वापस लेते हुए कहा है कि तापमान में अब एक बार फिर कमी आ रही है और आने वाले दिनों में फिर से तापमान कम हो सकता है. हालांकि, फिर भी तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक ज्यादा ही रहने वाला है. इसके साथ ही अभी तक के संकेतों से कहा जा सकता है कि गर्मी का मौसम जल्दी नहीं आएगा, मगर तापमान काफी ज्यादा जा सकता है. 


साथ ही इस बार कुछ दिन बारिश ना आने के संकेत भी बताए जा रहे हैं, जिससे तापमान कम होने का अनुमान नहीं है. इसके साथ ही इसे जल्दी गर्मी आना नहीं कहा जा सकता है और इस बार मौसम काफी गर्म रहने वाला है. 


यह भी पढ़ें- डायनासोर के वंशज हैं पक्षी, जब महाविनाश आया थो तो ये विलुप्त क्यों नहीं हुए? ये है इसका कारण