Mirror In Lift: चेहरा देखने के लिए नहीं बल्कि इसलिए लगे होते हैं लिफ्ट में शीशे, जानिए कारण
Why Glasses Installed In Lift: क्या आपने कभी भी लिफ्ट का प्रयोग करते समय इस बात पर ध्यान दिया है कि आखिर इसमें शीशे क्यों लगे होते हैं.
Glasses In Lift: इस भागदौड़ की दुनिया में हम अपना समय बचाने के लिए बहुत सी मशीनों का इस्तेमाल करते हैं. जिससे कम समय में और आसानी से अपना काम कर सकें.विज्ञान ने आज बहुत तरक्की कर ली है,जिसके चलते रोजमर्रा के कामों के लिए कई मशीनों का आविष्कार हुआ है.पहले हम जब भी ऊँची बिल्डिंग को देखते थे तो ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ने से पहले कई बार सोचते थे.
लेकिन वैज्ञानिकों ने लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियों (Accelerator) का आविष्कार करके हमारा बहुत सारा समय और ऊर्जा को बचाया है.लेकिन क्या आपने कभी भी लिफ्ट का प्रयोग करते समय इस बात पर ध्यान दिया है कि आखिर इसमें शीशे क्यों लगे होते हैं. हम आपको अपनी इस स्टोरी में बतायेंगे की लिफ्ट में शीशे क्यों लगे होते हैं-
लिफ्ट में लगे होते हैं शीशे-
आपने कभी न कभी लिफ्ट का प्रयोग किया होगा. कभी होटल में या ऑफिस जाते समय या मॉल में या फि कहीं और तो आपने नोटिस किया होगा कि ज्यादातर लिफ्ट में अंदर शीशे लगे होते हैं. हालांकि ऐसा नहीं है की लिफ्ट में इन्हे शुरू से ही लगाया जाता रहा है.बहुत से पुराने लिफ्ट में शीशे नहीं लगते. लेकिन इसका क्या कारण है कि अब लिफ्ट में इन्हें लगाया जाने लगा है.
ये है कारण-
जब लिफ्ट में लोग जाते थे तब लोगों को ऐसी शिकायत होती थी की लिफ्ट काफी स्पीड से जाती है. जिसके कारण वो असहज महसूस करते थे. उन्हें इससे घबराहट होती थी. लिफ्ट बनाने वाली कंपनियों को बहुत सी शिकायतें मिलीं. कंपनियों ने इस बात पर गौर किया तो उन्हें समझ आया की लोगों का ध्यान लिफ्ट की दीवारों पर होता है और उन्हें ऐसा महसूस होता है की लिफ्ट काफी तेजी से जाती है.
हालांकि ऐसा नहीं होता है असल में लिफ्ट साधारण स्पीड से ही जाती है. कंपनियों द्वारा इस समस्या का हल निकालने के लिए लिफ्ट की दीवारों पर शीशे लगाए ग जिसके कारण लोगों का ध्यान अब शीशे पर होता है और अब लोगों को असहज महसूस नहीं होता है.
ये भी पढ़ें- Feeling Of Fear: आखिर क्यों लगता है इंसान को डर, ये है कारण
Polluted Air: जहरीली हवा पहुंचा रही है लोगों को नुकसान, रखना होगा इन बातों का ध्यान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)