भारत के किसी भी क्षेत्र में जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो ज्यादातर उसके बाल काले ही होते हैं. हालांकि, कई बच्चों के बाल भूरे भी होते हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर ये कैसे होता है, क्या इसके पीछे जीन से संबंधित कोई समस्या है या फिर उनके शरीर में ऐसी किसी चीज की कमी है जो बालों के रंगों को प्रभावित करता है. तो हम आपको बता दें बालों का अलग-अलग रंग जींस से संबंधित समस्या नहीं है, बल्कि इसके पीछे पूरी तरह से एक मेलानिन नाम का तत्व काम करता है. शरीर में इसकी मात्रा के कम ज्यादा होने से ही बालों का रंग भूरा, काला और सफेद होता है.


उम्र से पहले बाल सफेद क्यों हो जाते हैं


कई बार आपने देखा होगा कि स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों के बालों का रंग भी सफेद हो जाता है. दरअसल, विशेषज्ञ बताते हैं कि इसके पीछे की मुख्य वजह आपके अंदर मौजूद मेलानिन है. यह किसी भी उम्र में अगर आपके शरीर में कम हो जाती है तो इसका असर आपके बालों के रंग पर पड़ने लगता है. मेलानिन की मात्रा जब शरीर में ज्यादा कम हो जाती तो है सिर के बाल पकने लगते हैं यानी वो सफेद हो जाते हैं. इसके साथ ही मेलानिन की कमी से आपके आंखों की पुतलियों का रंग और आपकी त्वचा का रंग भी प्रभावित होता है.


किसी के बहुत ज्यादा काले बाल कैसे होते हैं


आपने देखा होगा कि किसी किसी के बालों का रंग बहुत ज्यादा काला होता है. इसके पीछे भी मैलानिन ही होता है. जिन लोगों के शरीर में मेलानिन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है उनके बालों का रंग ज्यादा काला होता है. दरअसल, शरीर में सबसे ज्यादा मैलानिन बालों में ही पाया जाता है, इसलिए बालों का रंग का एकदम काला होता है. अफ्रीकी लोग जो बेहद काले होते हैं, आपने देखा होगा कि उनके यहां बुजुर्गों के भी बाल जल्दी सफेद नहीं होते. उसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है उनके शरीर में मौजूद मैलानिन. दरअसल, अफ्रिकी लोगों के शरीर में बहुत अधिक मात्रा में मेलानिन पाई जाती है, इसी वजह से उनके बाले इतने ज्यादा काले रहते हैं.


बालों का रंग भूरा क्यों होता है


आपने कई लोगों के बालों को देखा होगा उनका रंग भूरा दीखाई देता है. यहां तक की उनके पिता या पुत्र के भी बालों का रंग भूरा दिखाई देता है. इसके पीछे भी मुख्य वजह मेलानिन ही है. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके स्पेशल जींस की वजह से उनके यहां पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों के शरीर में मेलानिन की कमी रहती है, जिसकी वजह से उनके सिर के बाल भूरे रहते हैं. आपने ये भी गौर किया होगा कि जिन लोगों के सिर के बाल भूरे होते हैं वो अक्सर साफ रंग के होते हैं, यानी गोरे होते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मेलानिन की कमी की वजह से त्वचा का रंग भी डार्क नहीं होता और वह गोरा रहता है.


ये भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे महंगी बीयर, एक बोतल के दाम में बन जाएगा आलीशान बंगला