कार के सनरूफ से बाहर निकलने पर मनाही, तो फिर इसका क्या है काम?
आज के वक्त कई लोग सनरूफ कार खरीदना पसंद कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कारों में सनरूफ क्यों लगा होता है और इसके इस्तेमाल को लेकर क्या नियम हैं. किन स्थितियों में होता है इसका इस्तेमाल.
दुनियाभर में लग्जरी गाड़ियों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. बीते कुछ सालों में सनरूफ गाड़ियों का क्रेज भी बढ़ा है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति सनरूफ से सिर निकालकर घूमता है, तो पुलिस उसका चालान काट देती है. अब सवाल ये है कि आखिर कार में सनरूफ क्यों दिया गया है और इसका इस्तेमाल किस काम के लिए किया जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि सनरूफ का इस्तेमाल क्यों होता है.
सनरूफ कार
आज के वक्त अधिकांश कार के टॉप मॉडल में सनरूफ आ रहा है. लेकिन आपने देखा होगा कि जब कोई सड़कों पर सनरूफ के बाहर सिर निकालकर घूमता है, तो यातायात पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करके चालान काटते हैं. अब सवाल ये है कि आखिर जब कार के सनरूफ के बाहर सिर नहीं निकाल सकते हैं, तो सनरूफ किस काम का है. कार कंपनी गाड़ियों में क्यों सनरूफ देते हैं.
कार मॉडल
बता दें कि आज के वक्त अधिकांश लोग जरूरतों के मुताबिक कार लेते हैं. इनमें से कुछ कार कंपनी कम बजट में सनरूफ कार लेना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग सीनएजी और इलेक्ट्रीक कार लेना पसंद करते हैं. पूरा करने के लिए कार लेते हैं. जहां कार बाजार में एक तरफ छोटे से बड़े ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का टक्कर है, वहीं दूसरी तरफ कार डिजाइन पर कंपनियां सबसे ज्यादा फोकस कर रही हैं. यही कारण है कि कार कंपनी सनरूफ समेत अलग-अलग फीचर्स को शामिल कर रही है, जिससे उनके कारों की बिक्री में बढ़ोत्तरी हो सके.
सनरूफ का क्या इस्तेमाल
सोशल मीडिया वीडियो से लेकर सड़कों तक आपने कई बार देखा होगा कि लोग अपनी सनरूफ कार से बाहर निकलकर मौसम का मजा लेते हैं. कुछ लोग सिर्फ वीडियो बनाने के लिए सनरूफ कार से बाहर निकलना पसंद करते हैं. अब सवाल ये है कि कार कंपनियां सनरूफ क्यों देती हैं. बता दें कि सनरूफ को गाड़ी में सनलाइट देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सनरूफ ना सिर्फ कार के लुक को और बेहतर बनाता है, बल्कि मौसम अच्छा होने पर इससे कार के केबिन तक अच्छी हवा भी पहुंचती है. वहीं ठंड के मौसम में सनरूफ के जरिए सीधी धूप गाड़ी में पहुंचती है, जिससे प्राकृतिक तरीके से तापमान अनुकूल बना रहता है.
यातायात नियम
बता दें कि भारत में यातायात नियमों के मुताबिक चलती गाड़ी में अगर कोई व्यक्ति सनरूफ से सिर बाहर निकलाकर सफर कर रहा है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है और उचित नियमों के तहत जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. क्योंकि गाड़ियों में सनरूफ का इस्तेमाल मौसम, धूप और हवा के लिए है. लेकिन लोग कई बार सनरूफ का इस्तेमाल फोटो, वीडियो और सफर के दौरान करते हैं, पुलिस द्वारा इसे खतरनाक स्टंट माना जाता है, जो अपराध की श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें: बीयर पीने वाले लोगों को ज्यादा काटते हैं मच्छर? स्टडी में हुआ था ये खुलासा