Triskaidekaphobia: क्या आप कभी ऐसे होटल में गए हैं, जिसके किसी कमरे का नंबर 13 हो? क्या आप कभी किसी ऐसे होटल में गए हैं, जो 12 मंजिल से ज्यादा ऊंचा हो पर उसमे 13वीं मंजिल ही नहीं हो? दुनिया के बहुत सारे होटलों में या यूं कहें कि लगभग सभी होटलों में 13वीं मंजिल या 13 नंबर का कमरा नहीं होते है. दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जो 13 अंक से डरते हैं. इस डर के चलते होटलों में और उनकी लिफ्ट में 13 नंबर शामिल नहीं किया जाता है.
इस डर को ट्रिस्कायडेकाफोबिया (Triskaidekaphobia) कहते हैं. दुनिया के बहुत से देशों में लोग 13 नंबर को अनलकी मानते हैं. कई जगहों पर तो 13 नंबर को भूतों और प्रेतों से भी जोड़ा जाता है. जो इस फोबिया (ट्रिस्कायडेकाफोबिया) से ग्रसित होते हैं, उन्हें 13 नंबर देखकर डर लगता है.
होटल में नहीं रखा 13 नंबर को
अगर आप कभी किसी ऐसे बड़े होटल में रुके हों, जिसमें 12 से ज्यादा मंजिलें होंगी तो आपने गौर किया होगा कि होटल में 13वीं मंजिल (Hotel Doesn’t Have 13th Floor) नहीं है! दुनिया में कई होटल हैं जो 12वीं मंजिल के बाद वाले फ्लोर को 13 अंक देने से कतराते हैं. आपको होटल की लिफ्ट में भी 12 के बाद 13 अंक लिखा नही मिलेगा. क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे का कारण क्या है?
इसलिए हटा दिया जाता है 13 नंबर
इसका जवाब एक शब्द में देना हो तो इसका वह होगा, डर! होटल मालिकों के अंदर डर होता है जिसके कारण वो अपने होटलों में 13वीं मंजिल नहीं रखते. इस दर का नाम है ट्रिस्कायडेकाफोबिया (triskaidekaphobia), जिसका का अर्थ है 13 अंक (Fear of Number 13) का डर. दुनिया में बहुत सारे लोग 13 अंक को अनलकी मानते हैं. कई जगहों पर तो इस अंक का संबंध भूतों और प्रेतों जुड़ा माना जात है.
क्या होता है ट्रिस्कायडेकाफोबिया ?
ट्रिस्कायडेकाफोबिया से ग्रसित लोगों को 13 नंबर देखकर डर लगने लगता है. इसे देखकर उनकी एंग्जाइटी बढ़ जाती है और उन्हें पसीना आने लगता है. कई लोग तो यह भी दावा करते हैं कि इस अंक को देखते ही उनके दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं. इसलिए होटल मालिक अपने होटलों से 13 अंक हटाने के लिए 13वीं मंजिल का नाम बदल देते हैं. इससे ग्रसित कई लोग तो ये भी कहते हैं कि अगर कभी उन्होंने होटल में 13 नंबर के कमरे को बुक किया, तो उनका बनता काम भी बिगड़ गया.
स्किप कर दिया जाता है नंबर 13
वैसे देखा जाए तो 12 मंजिल से ज्यादा मंजिल की इमारत से असल में 13वीं मंजिल गायब नहीं हो सकती है. फ्लोर्स को गिनने पर 13वीं मंजिल तो नजर आती ही है पर उसका नाम 13वीं मजिल नही रखा जाता. कई होटलों में फ्लोर्स को 12 के बाद 12ए या फिर 14ए नाम दे दिया जाता है. जबकि कई जगहों पर 12 के बाद सीधा 14वां फ्लोर नाम रख दिया जाता है. आजकल भारत के कई होटल्स में भी ये ट्रेंड देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें-
Liquor: नकली शराब क्या होती है? इससे इतने लोग क्यों मर जाते हैं? यहां जानिए