वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को क्यों दी जाती है नकली ट्रॉफी, असली वाली कहां जाती है?
खेल का महाकुंभ कहा जाने वाला वर्ल्ड कप जीतना किसी भी देश की टीम के लिए बहुत बड़ी बात होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कभी भी असल ट्रॉफी नहीं दी जाती.
वर्ल्ड कप जीतने का सपना दुनिया के हर देश की टीम का होता है और इस खेलों के महाकुंभ को जो जीत जाता है वो उस टीम की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता. वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को पाने का सपना भी हर टीम देखती है, किसी भी खिलाड़ी के लिए ये मौका बहुत खास होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कभी भी वर्ल्ड कप की असल ट्रॉफी नहीं मिलती. जी हां, बल्कि हर टीम को वर्ल्ड कप की नकली ट्रॉफी दी जाती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर वर्ल्ड कप की असली ट्रॉफी कहां जाती है.
यह भी पढ़ें: शराब के साथ खाने वाली चीजों को चखना क्यों कहते हैं? जान लें इसका मतलब
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लेकर बना रहता है सवाल
कई सालों से ये सवाल चर्चा का विषय है कि वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कौन सी ट्रॉफी मिलती है. किसी भी टीम के लिए ये किसी सपने से कम नहीं होता, लेकिन क्या उन्हें असली ट्रॉफी मिलती है? और क्या असली ट्रॉफी ही जीतने वाली टीम को सौंपी जाती है? चलिए आज हम इन सवालों के जवाब जानते हैं.
यह भी पढ़ें: स्पेस में कितने दिन का खाना लेकर चलते हैं एस्ट्रोनॉट्स? फंसने पर आता है काम
कहां जाती है असली ट्रॉफी?
बता दें वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के पास असली ट्रॉफी नहीं जाती. बल्कि असली ट्रॉफी को पूरे टूर्नामेंट के दौरान रखा जाता है. जब कोई टीम जीतती है तो ये ट्रॉफी भी दी जाती है, इसी के साथ सभी खिलाड़ी अपनी तस्वीरें खिंचवाते हैं, लेकिन जीत के बाद जो ट्रॉफी टीम जीतकर घर लेकर जाती है वो असल में रेप्लिका होती है. वर्ल्ड कप की रेप्लिका ट्रॉफी को जीतने वाली टीम अपने घर लेकर जाती है.
इसके बाद असल ट्रॉफी को वापस आईसीसी के हेडक्वॉर्टर में रख दिया जाता है. इस तरह हर साल क्रिकेट के महाकुंभ के लिए एक ट्रॉफी तैयार होती है जो बिल्कुल असली ट्रॉफी की तरह नजर आती है. इसके लिए एक खास टीम काम करती है जो बेहद बारीकी से काम कर वर्ल्ड कप की असल ट्रॉफी तैयार करती है. बता दें इसमें चांदी और सोने का भी इस्तेमाल होता है और इस ट्रॉफी का वजन करीब 11 किलो तक होता है. ये वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की तरह ही नजर आती है.
यह भी पढ़ें: AFSPA पर मणिपुर में बवाल, जानें इस कानून से सेना के जवानों को किन चीजों की मिलती है छूट?