बांग्लादेश में स्थिति सामान्य होने का नाम नहीं ले रही है. देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तुरंत अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है. इसके बाद विमान के जरिए बाांग्लादेश से निकलकर भारत आ गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में पिछले 9 सालों से बांग्लादेश का एक विमान खड़ा है.


दरअसल हम बीते 9 सालों से रायपुर विमानतल में खड़े यूनाइटेड एयरवेज बांग्लादेश के एमडी- 83 की बात कर रहे हैं. इस विमान की पार्किंग का शुल्क ही चार करोड़ रुपये हो गया है. रायपुर विमानतल अथॉरिटी ने इन नौ सालों में बांग्लादेशी एयरलाइंस को 90 से ज्यादा बार पत्र और ईमेल भेजकर विमान हटाने और पार्किंग शुल्क चुकाने के लिए भी कहा है, लेकिन एयरलाइंस ने न तो शुल्क चुकाया है और न ही विमान को वापस ले गई. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर यहां विमान लाया क्यों गया था.


क्यों पार्क किया गया विमान?


दरअसल साल 2015 में ढाका से मस्कट जाते समय एमडी- 83 विमान का इंजन खराब हो गया था. इस विमान में 173 यात्री सवार थे. इसके बाद विमान ने रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की थी, उस समय से ही विमान यहां खड़ा हुआ है.


9 सालों से आरक्षित है पार्किंग


पिछले 9 सालों से रायपुर एयरपोर्ट पर इस विमान के पार्क रहने के चलते 9 में से एक पार्किंग आरक्षित है. ऐसे में रायपुर विमानतल अथॉरिटी ने विमान की नीलामी की तैयारी के लिए कानूनी सलाह भी ली थी, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया. विमानतल के निदेशक एमडी शर्मा ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया है कि इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा चुकी है. अब यहीं से इसके बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा. जब तक कोई निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक ये प्लेन यूं ही रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ा रहेगा.                                                  


यह भी पढ़ें: जापान के इस बार में बॉडीबिल्डर महिलाओं से पिटाने के लिए ग्राहक देते हैं पैसा, वजह जानकर हंसेंगे आप