Traffic Fact: सड़कों पर दौड़ते हुए ट्रक और इनपर लिखी मजेदार शायरी और चित्रकारी को सभी ने देखा है. किसी पर कोई शायरी लिखी होती है तो किसी पर कोई, लेकिन इन सभी ट्रकों पर लिखी चीजों में एक चीज कॉमन होती है. जिसे आप हर ट्रक पर लिखा पाते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं ट्रक पर लिखे Horn OK Please के बारे में. ट्रक के अलावा ये लाइन आपको ट्रैक्टर की बड़ी ट्रॉली, छोटे कैंटर आदि कई वाहनों पर लिखी दिख जाएंगी. लेकिन, क्या आपको पता है कि आखिर इसका मतलब क्या होता है? क्यों ये लिखा जाता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसका मतलब समझाते हैं...
अलग-अलग मत हैं
बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि जब भी आप ओवरटेक करें तो हॉर्न जरूर बजाएं. हॉर्न प्लीज लिखे होने से तो ये संदेश साफ हो जाता है. ऐसे में जो सवाल बनता है वो है कि बीच में OK क्यों लिखते हैं और इसका क्या मतलब होता है? वैसे इस OK का कोई विशेष मतलब समझ नहीं आता है, लेकिन इस ओके के पीछे कई तरह की थ्योरीज हैं. जिनमें OK के मतलब का अलग-अलग अंदाजा लगाया गया है. आइए जानते हैं उन थ्योरीज को...
पहली थ्योरी
यह थ्योरी बताती है कि पहले आप किसी ट्रक वाले को ओवरटेक के लिए हॉर्न दें, जिसके बाद वो ट्रक वाला साइड देखने के बाद लाइट या इंडीकेटर देकर आपको ओवरटेक के लिए साइड देता है. इस थ्योरी के अनुसार इस प्रक्रिया को OK माना गया है.
दूसरी थ्योरी
यह कंसेप्ट काफी पुराना है, क्योंकि यह कहता है कि ट्रक के पीछे OK लिखने की शुरुआत दूसरे विश्व युद्ध के वक्त से हुई है. दरअसल तब ट्रक केरोसिन से चलते थे. इसीलिए उनपर ‘On Kerosene’ लिखा जाता था.
तीसरी थ्योरी
एक थ्योरी में यह बताया गया है कि पहले Horn OTK Please लिखा होता था और इसका मतलब था कि ओवरटेक करने से पहले हॉर्न जरूर बजाएं. हालांकि, समय के साथ OKT से T गायब हो गया. यहां पर OTK का मतलब Overtake होता था. तब से इसे सिर्फ OK ही लिखा जाने लगा है.
इसके बारे में एक बहुत ही मजेदार घटना है महाराष्ट्र में कुछ साल पहले ये लिखने पर बैन लगा दिया था, क्योंकि माना जा रहा था कि लोग इसका कुछ भी मतलब समझ रहे थे और इससे ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है.
यह भी पढ़ें: ग्लेशियर पिघलने की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी, लाइव वीडियो में देखें कैसे पिघल रही है हजारों एकड़ बर्फ