कुछ देशों में अलग ही तरह के कानून होते हैं, जिनमें कुछ अजीब होते हैं तो कुछ बेहद अजीब. एक देश में ऐसा ही एक कानून है जहां आप पैसों पर पैर नहीं रख सकते. वो देश है थाईलैंड. यहां इस अजब-गजब कानून को बनाने की वजह भी खासी दिलचस्प है.
क्यों थाईलैंड में पैसों पर नहीं रख सकते पैर?
थाईलैंड में पैसों को किस तरह अपनेे पास रखा जाता है इसे लेकर भी एक कानून बनाया गया है. दरअसल यहां पर पैसों पर पैर रखनेे की इजाजत नहीं है. जिसकी वजह थाई करंसी पर देश के शाही परिवार की तस्वीरें छपी होने है. माना जाता है कि यदि लोग पैसों पर पैर रखते हैं तो इससे शाही परिवार की छवि खराब होती है. यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो वो कानून के खिलाफ होगा, साथ ही इसके लिए सजा का भी प्रावधान है.
देशों के अजीबोगरीब कानून
थाईलैंड का ये कानून शायद आपको हैरत मेें डाल दे, लेकिन दुनिया में कई देशों में ऐसे अजीब कानून हैं जो हो सकता है आपको चौंकाए भी और हंसने पर भी मजबूर कर दें. जैैसे डेनमार्क में सार्वजनिक जगहों पर चेहरे को ढंकना गैरकानूनी है. वहीं श्रीलंका में बुद्ध केे साथ सेल्फी लेना गैरकानूनी माना जाता है. वहीं ग्रीस में ऐतिहासिक स्थलों पर ऊंची ऐड़ी के जूते पहनने की मनाही है.
यदि कोई ऐसा करता है तो कानूनी रूप से उसके लिए सजा का प्रावधान भी है. वहीं स्विजरलैंड में रात में टॉयलेट फ्लश करनाा गैरकानूनी है. इन सब के अलावा अपनी तानाशाही के लिए पहचाने जाने वाले किम जोंग ऊन ने भी अपने देश उत्तर कोरिया में अजीब कानून बना रखे हैं. जैसे वहां लोग सिर्फ सरकार द्वारा स्वीकृत कुछ हेयरस्टाइल ही करवा सकते हैं. साथ ही वहां नीली जींस पहनना भी गैर कानूनी है.
यह भी पढ़ें: आखिर कबूतर को ही क्यों कहा जाता है जासूसी पक्षी, बेहद रोचक है इसके पीछे की वजह