Backhoe Loader: आपने मलवा हटाते,किसी इमारत को ढहाते और कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करती जेसीबी (JCB) देखी ही होगी. अभी कुछ महीनों पहले उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी यह बहुत चर्चाओं में थी. जब अवैध मकानों को ढहाने और अतिक्रमण हटाने के लिए इसका उपयोग किया जा रहा था. पीले रंग की यह मशीन अच्छी-खासी इमारत को ध्वस्त कर देती है.


इन सबके अलावा इसका तमाम कामों में उपयोग होता है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इतनी मजबूत और बहुत काम की इस मशीन का रंग पीला ही क्यों होता है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसकी जानकारी देंगे साथ ही ये भी बताएंगे कि जेसीबी मशीन का असल में नाम क्या है-


जेसीबी का असली नाम-


असल में जिस मशीन को हम जेसीबी कहते हैं वो उसका नाम नहीं बल्कि इसे बनाने वाली कंपनी का नाम है. इस मशीन का नाम तो 'बैकहो लोडर' है. 1953 में जेसीबी कंपनी ने पहला बैकहो लोडर बनाया था. इससे पहले भी 1945 में इसका एक मॉडल बनाया लेकिन उसमें बदलाव किया गया. बाद में 1953 में इसे बनाने के बाद इसका रंग नीला और लाल था.


जानिए पीले रंग का कारण-


जेसीबी यानी बैकहो लोडर का रंग आमतौर पर पीला ही होता है. इस मशीन का रंग पीला करने की शुरुआत 1964 में हुई थी. इसे पीला रंग देने का कारण सुरक्षा से जुड़ा हुआ था. अक्सर कंस्ट्रक्शन वाली जगहों पर रात के समय भी काम चलता रहता है. ऐसे में इसकी विजिबिलिटी बनी रहे और कोई दुर्घटना घटित न हो इसके लिए इस मशीन को पीला रंग दिया गया.


क्योंकि पीला रंग दूर से आसानी से दिखाई देता है साथ ही अंधेरे में भी दूसरे रंगों की अपेक्षा इसे देखना थोड़ा सुगम होता है. सिर्फ जेसीबी मशीन का ही नहीं बल्कि अगर आपने नोटिस किया हो तो ज्यादातर क्रेन का रंग भी पीली होता है. इसके पीछे भी लगभग वही कारण है जो कि जेसीबी के रंग के पीछे है.