Jupiter: बृहस्पति सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है. इसे सौरमंडल का वैक्यूम क्लीनर (Jupiter is vacuum cleaner of solar system) भी कहा जाता है. गैस के बादलों से बना ये ग्रह सौरमंडल के सबसे पुराने ग्रहों में से एक है. वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर बृहस्पति ग्रह न होता तो पृथ्वी बहुत पहले ही नष्ट हो जाती. आइए समझते हैं कैसे यह हमें आसमानी आफतों से बचाता है और क्यों इसे सौरमंडल का वैक्यूम क्लीनर कहा जाता है.


क्यों कहा जाता है सौरमंडल का वैक्यूम क्लीनर?


दरअसल, सौरमंडल का वैक्यूम क्लीनर कहने के पीछे इस विशालकाय ग्रह की अनोखी ताकत है, यह अपने पास आने वाले किसी भी धूमकेतु को निगल जाता है. यह पृथ्वी की ओर आ रहे धूमकेतु को भी अपनी ओर खींच लेता है, जिससे पृथ्वी पर पड़ने वाली बहुत बड़ी आफतें टल जाती हैं.


खगोलशास्त्रियों का अनुमान है कि अगर सौरमंडल में बृहस्पति जैसे कुछ ग्रह और होते तो शायद अलग-अलग ग्रहों पर भी इंसानों की ही तरह कई और सभ्यताएं भी होतीं. अमेरिकन एस्ट्रोफिजिसिस्ट फ्रैंक ड्रेक के अनुसार, गैलेक्सी में कभी बहुत सारी सभ्यताएं रहा करती होंगी, लेकिन किसी न किसी एस्टेरॉइड के टकराने के कारण ही उनका खात्मा हुआ होगा. शायद यही कारण है कि इंसानों का आज तक किसी एलियन सभ्यता से सामना नही हुआ.


सोलर सिस्टम की करता है सफाई 


जुलाई 1994 में दुनियाभर के खगोलशास्त्रियों की नजरें शूमेकर-लेवी धूमकेतु पर टिकी हुई थीं. बृहस्पति ग्रह के गुरुत्वाकर्षण में आने के कारण यह सौरमंडल में कहीं और जाने की बजाय धीरे-धीरे उसकी ओर खिंचता चला गया और आखिर में 2 लाख 16 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ग्रह से टकरा गया. इस भीषण टक्कर से हुए विस्फोट में 42,000 फैरनहाइट से भी ज्यादा तापमान पैदा हुआ. इस टक्कर से बृहस्पति के वायुमंडल में गहरी खरोंचें बन गईं थीं. खगोलविदो का मानना है कि बृहस्पति ऐसा लगातार करता रहता है, जिससे सोलर सिस्टम की सफाई होती है.


उल्का पिंड ने कैसे मचाई होगी पृथ्वी पर तबाही


Jupiter के भीतर पृथ्वी के आकार के 1300 ग्रह आसानी से आ जाएंगे. हालांकि, वैज्ञानिकों के पास इसके खास प्रमाण तो नहीं हैं, लेकिन उनका मानना है कि करीब 60 मिलियन (6 करोड़) सालों पहले बृहस्पति से बचकर निकला कोई एस्टेरॉइड धरती से टकराया होगा. जिसके कारण हुए महाविनाश में डायनासोर खत्म हो गए और नए जीवों का विकास हुआ.


यह भी पढ़ें - अपने रास्ते में आने वाली हर चीज कुतर देने वाले चूहे के दांतों में कितना दम होता है? जानकर आप भी चौंक पड़ेंगे!