Indira Gandhi & Yoon Suk Yeol: साउथ कोरिया में उथल-पुथल का दौर जारी है. इस मुल्क में सरकार और आम लोग आमने-सामने है. दरअसल साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक येल (Yoon Suk Yeol) पर तकरार जारी है. वहीं, सोशल मीडिया पर साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक येल का नाम लगातार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ जोड़ा जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री का नाम साउथ कोरिया के राष्ट्रपति के साथ क्यों जोड़ा जा रहा है?
क्या है इंदिरा गांधी और Yoon Suk Yeol का कनेक्शन?
दरअसल दक्षिण कोरिया में अचानक आपातकाल की घोषणा ने इंदिरा गांधी की याद दिला दी है, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को कुचलते हुए देश को आपातकाल के दलदल में धकेल दिया था. अब सोशल मीडिया यूजर्स राष्ट्रपति यून सूक येल (Yoon Suk Yeol) की तुलना इंदिरा गांधी से कर रहे हैं. भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1976 को आपातकाल की घोषणा की थी और देश के करीब करीब तमाम विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, इंदिरा गांधी सरकार ने आपातकाल लगाने के पीछे देश की 'सुरक्षा खतरे में है' की बात कही थी.
ये भी पढ़ें-
सीरिया के किन-किन इलाकों पर किस-किस गुट का कब्जा, यहां देख लें पूरी लिस्ट
साउथ कोरिया में क्या हुआ?
बताते चलें कि दक्षिण कोरिया की विपक्षी पार्टियों ने आनन-फानन में संसद पर कब्जा करने की कोशिश कर रही सेना को चकमा देते हुए संसद में घुसकर आपातकाल के खिलाफ प्रस्ताव पास कर दिया. इसके बाद देश की सेना को संसद से हटना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
सऊदी में डिवेलपमेंट के लिए तोड़ी जा सकती हैं मस्जिदें, भारत में क्या है कानून?
वहीं, राष्ट्रपति यूं सुक योल को मार्शल लॉ का फैसला वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
प्रधानमंत्री से लेकर स्पीकर तक, जानें कब और किसके खिलाफ लाया जा सकता है अविश्वास प्रस्ताव