National Red Rose Day: लाल गुलाब देकर ही क्यों किया जाता है प्यार का इजहार? जानें क्या है इसका इतिहास
फूलों में फूल गुलाब का फूल. दुनियाभर में गुलाब का फूल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. प्रेम से लेकर शादी तक और मंदिर से लेकर घर की सजावट तक सबसे ज्यादा लाल गुलाब के फूल का इस्तेमाल होता है.
गुलाब... शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे गुलाब का फूल नहीं पसंद होगा. गुलाब में भी लाल गुलाब की जो लोकप्रियता है, वो बहुत कम फूलों में देखने को मिलती है. लाल गुलाब को लेकर हिंदी से अंग्रेजी साहित्य तक बहुत कुछ लिखा गया है. लेकिन राष्ट्रीय लाल गुलाब दिवस पर हम आपको बताएंगे कि इसकी शुरूआत कैसे हुई थी और प्यार का इजहार करने के लिए लाल गुलाब का इस्तेमाल ही क्यों किया जाता है.
लाल गुलाब दिवस
बता दें कि हर साल 12 जून के दिन लाल गुलाब दिवस मनाया जाता है. लाल गुलाब पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय फूलों में से एक है. यह प्यार, रोमांस और जुनून का प्रतीक माना जाता है. यह विभिन्न प्रकार के रंगों में आते हैं, जिनमें गहरा लाल, चमकीला लाल, गुलाबी-लाल और मरून शामिल हैं. लेकिन लाल गुलाब का उपयोग और डिमांड सबसे ज्यादा होता है. इतना ही नहीं लाल गुलाब का उपयोग इत्र और सौंदर्य के सामान में भी किया जाता है.
राष्ट्रीय लाल गुलाब दिवस का इतिहास
राष्ट्रीय लाल गुलाब दिवस की शुरुआत कब और कैसे हुई थी? बता दें कि इसको लेकर बहुत सटीक जानकारी नहीं मिलती है. लेकिन कहा जाता है कि इसकी शुरुआत अमेरिका से हुई थी. यहां पर 12 जून के दिन लाल गुलाब दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. लाल गुलाब का प्रेम और जुनून का प्रतीक होने का इतिहास बहुत पुराना है. प्राचीन काल से ही लाल गुलाब का उपयोग विभिन्न संस्कृतियों और सभ्यताओं में प्रेम और सम्मान के प्रतीक के रूप में किया जाता रहा है.
इस दिन का महत्व
लाल गुलाब को प्रेम और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है. इस दिन को लोग अपने प्रियजनों को लाल गुलाब देकर अपने प्रेम और सम्मान का इज़हार करते हैं. इसके अलावा लाल गुलाब का उपयोग विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों में होता है, जिससे यह समाज को जोड़ने का काम करता है. हर किसी को लाल गुलाब की महत्वता बताने के लिए इस दिवस का आयोजन किया जाता है.
प्रेम में लाल गुलाब ही क्यों?
ग्रीक माइथोलॉजी में गुलाब को प्रेम से जोड़ने को लेकर एक कहानी है. ग्रीक गॉडेस एफ्रोडाइट को प्रेम, सौंदर्य और सेक्शुएलिटी का प्रतीक माना जाता है., एफ्रोडाइट का सौंदर्य इतना सघन और जादुई था कि वह जहां भी जाती थी, वहां गुलाब के फूल उग आते थे. इसीलिए लाल गुलाब को प्यार और कामनाओं का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा एक कथा ग्रीक देवता एडोनिस से भी जुड़ी है. कहा जाता है कि एडोनिस को शिकार के दौरान एक जंगली सूअर ने मार डाला था. जहां एडोनिस की मृत्यु हुई, वहां सफेद रंग के गुलाब थे. वहीं एडोनिस के खून से वो सफेद गुलाब लाल हो गए थे. इसके बाद से ही लाल गुलाब त्याग और जुनून का प्रतीक माना जाता है.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में कुल कितनी सीटें होती हैं, राज्यों के हिसाब से कैसे तय होती है इनकी संख्या?