Medicine Strip: हर व्यक्ति को कभी न कभी दवा की जरूरत पड़ती है. डॉक्टर हमें जो भी दवाईयां लिखता है हम जाकर ले लेते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि हम खुद ही अंदाजे से या किसी के कहने से दवाई ले लेते हैं जिसका हमें कभी-कभी बुरा नतीजा भी भुगतना पड़ जाता है. हम इस बात पर ध्यान नहीं देते कि दवाई की पैकेट पर बनाए गए निशानों का क्या मतलब होता है. अगर आपने दवा खरीदने के बाद कभी नोटिस किया हो तो देखेंगे कि कुछ दवाइयों के पत्ते या पैकेट पर लाल रंग की लाइन या धारियां बनी हुई होती हैं. आखिर इसका कारण क्या है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसकी जानकारी देंगे-
क्यों बनी होती हैं लाल धारियां-
आजकल लोगों को एक बुरी आदत हो गई है. कोई भी दिक्कत हो झट से याद की हुई दवाइयां या कोई एंटीबायोटिक अपनी मर्जी से लेकर खा लेते हैं. उन्हें लगता है कि डॉक्टर भी तो यही लिखता. लेकिन कभी-कभी उन्हें इसका बहुत बुरा नतीजा भुगतना पड़ जाता है और वो दवा जो डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना खाई होती है वह नुकसान कर जाती है.
इससे साफ है कि बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेना सेहत के लिए घातक हो सकता है. कुछ दवाइयों तो बकायदा इसके लिए अपनी पैकेट पर इसके लिए खास चिन्ह बनाती हैं. दवाइयों की पैकेट पर बनी लाल धारियां भी इसीलिए बनाई जाती हैं. जिसका मतलब होता है कि आप बिना डॉक्टर की सलाह के उस दवा को न खाएं.
अपने डॉक्टर खुद न बनें-
यह बहुत देखने में आ रहा है कि लोग गूगल के जरिए सर्च करके या किसी की सलाह पर कोई भी दवाई ले लेते हैं. इससे उनकी सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है. जरूरी है कि इस तरह से खुद का इलाज न करके डॉक्टर की सलाह लें. क्योंकि दवाईयों से जुड़े तमाम ऐसे पक्ष होते हैं जो डॉक्टर ही समझता है.
ये भी पढ़ें-
आखिर क्यों इंसान को जलाकर बची हुई राख का सूप बनाकर पी जाते हैं ये लोग!