Smartphone Camera: आजकल दिनभर कोई चीज अगर हमारे सबसे करीब रहती है तो वो है हमारा स्मार्टफोन. पहले मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल दूर बैठे अपने करीबियों से बात करने के लिए किया जाता था, लेकिन अब मोबाइल फोन काफी एडवांस हो चुके हैं और ये लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुके हैं. हमारी जरूरत के अधिकतर काम अब मिनटों में मोबाइल फोन की मदद से ही निपट जाते हैं. जरूरी कामों को करने के साथ-साथ मोबाइल मनोरंजन का साधन भी बन चुका है. हम इसमें विडियोज देख सकते हैं और अपने यादगार पलों को कैमरा की मदद से फोटो या वीडियो में कैद कर सकते हैं. क्या आपने कभी नोटिस किया है कि ज्यादातर सभी मोबाइल फोन्स में कैमरा लेफ्ट साइड में ही होता है...?


शुरुआत में बीच में होते थे कैमरे


दरअसल, शुरुआत में जो फोन्स आते थे, उनमें कैमरा बीच में दिया जाता था. फिर धीरे-धीरे करके सभी कंपनियों ने कैमरे को मोबाइल के लेफ्ट साइड में शिफ्ट कर दिया. अब सवाल आता है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया? क्यों कंपनिया कैमरा को मोबाइल के लेफ्ट साइड में देती हैं? आइए जानते हैं.




आईफोन ने की थी शुरुआत


लेफ्ट साइड में कैमरा देने की शुरुआत सबसे पहले स्मार्टफोन दिग्गज आईफोन ने की थी. इसके बाद धीरे-धीरे ज्यादातर कंपनियों ने यही पैटर्न अपनाया और कैमरा को फोन की लेफ्ट साइड में शिफ्ट कर दिया. कैमरा को लेफ्ट साइड में लगाना कोई डिजाइन नहीं है, बल्कि इसके पीछे कुछ और ही वजह बताई जाती है. 


ये हैं कारण


दुनिया में ज्यादातर लोग मोबाइल का इस्तेमाल अपने लेफ्ट हैंड से करते हैं. ऐसे में मोबाइल के पीछे की और लेफ्ट साइड में लगे कैमरे से फोटो खींचने या वीडियो शूट करने में आसानी हो जाती है. इसके अलावा जब मोबाइल के घुमाकर लैंडस्केप मोड में फोटो खींचना होता है, तब भी मोबाइल का कैमरा ऊपर की ओर ही रह जाता है, इससे लैंडस्केप मोड में भी आसानी से फोटो खींची जा सकती है. इन्ही कारणों से मोबाइल में कैमरा लेफ्ट साइड में दिया जाता है.


यह भी पढ़ें - इस देश में नहीं है एक भी सांप...संत पैट्रिक की शक्तियों को बताया जाता है वजह