कंप्यूटर में लगने वाली चिप को कैसे मिला यह नाम, क्या इसका आलू के चिप्स से भी कोई कनेक्शन?
Computer Chip: कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर चलता है. हार्डवेयर में सबसे जरूरी चीज होता है प्रोसेसर. जिसे चिप भी कहा जाता है. आखिर क्यों कहा जाता है इसे चिप चलिए जानते हैं इसका जवाब.
Computer Chip: साइंस ने दुनिया में देखते ही देखे बहुत तरक्की कर ली है. पहले जहां बहुत ही चीजों को होने के लिए बहुत वक्त लगता था. वहीं अब बहुत सी चीज साइंस की मदद से चुटकियों पूरी हो जाती है. लोगों की जरूरत के हिसाब से बहुत से अविष्कार हुए. तो कोई ऐसा आविष्कार हुए जो बात में चलकर लोगों की जरूरत बन गए.
आज स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, अस्पताल कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां पर कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं किया जाता. कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर चलता है. हार्डवेयर में सबसे जरूरी चीज होता है प्रोसेसर. जिसे चिप भी कहा जाता है. आखिर क्यों कहा जाता है इसे चिप और क्या इसका आलू के चिप्स से कोई कनेक्शन है. चलिए जानते हैं इसका जवाब.
इस वजह से कहते हैं चिप
कंप्यूटर का आविष्कार चार्ल्स बैबेज ने किया था. साल 1837 में दुनिया को पहला कंप्यूटर मिला था. कंप्यूटर जिस पर रन करता है वह मेन चीज होती है प्रोसेसर. जिसे चिप भी कहा जाता है. साल 1971 में बिजनेस के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए कंप्यूटर की पहली चिप यानी माइक्रो प्रोसेसर बनाया गया था. जिसका नाम था इंटेल 4004.
अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है इसे चिप क्यों कहते हैं. कोई और नाम क्यों नहीं रखा गया इसका. दरअसल अंग्रेजी भाषा का एक शब्द है. जो कट ऑफ से बना है. यानी की काट के अलग किया गया. अगर इसके शाब्दिक अर्थ पर जाएं तो चिप का हिंदी में मतलब होता है टुकड़ा या किसी चीज का भाग. कंप्यूटर की चिप बहुत छोटी होती है इसीलिए टुकड़ा यानी चिप कहा जाता है.
आलू के चिप्स से कुछ कनेक्शन है?
चिप का अगर आलू के चिप्स से कनेक्शन देखें तो सीधे तौर पर कोई भी कनेक्शन नहीं है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है की चिप शब्द का अर्थ होता है टुकड़ा. यानी किसी चीज के कई टुकड़े हो जाते हैं. तो उसके उन टुकड़े को चिप कहा जाता है. ऐसे ही आलू के जब कई टुकड़े किए जाते हैं तो उन टुकड़ों को चिप्स कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: जब स्तन ढकने के अधिकार के लिए काट दिए थे स्तन... तब इस चीज के लिए देना होता था टैक्स