(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हवाई जहाज का रंग सफेद क्यों होता है? वजह जान रह जाएंगे हैरान
Color of Airplane: लगातार हवाई यात्रा करने वाला व्यक्ति हो या जो कभी न बैठा हो, इन दोनों ने एक बात पर तो कभी न कभी गौर जरूर किया होगा कि ज्यादातर हवाई जहाज का रंग सफेद ही क्यों होता है.
Color of Airplane: क्या आपने कभी सोचा है कि पैसेंजर विमान हमेशा सफेद रंग का ही क्यों होता है? या फिर ये विमान कभी किसी दूसरे रंग में क्यों नहीं बनाए जाते? दरअसल सफेद रंग सूरज की रोशनी या उसके ताप को परावर्तित कर देता है. आपने नोटिस किया होगा कि गर्मी के दिनों में लोग सफेद कलर का कपड़ा पहन कर निकलते हैं. उन्हें काले रंग से बने कपड़े पहने से मना किया जाता है. काला या फिर कोई भी दूसरा रंग सफेद की तुलना में प्रकाश को कम परावर्तित करता है. सेम यही लॉजिक प्लेन में भी काम करता है. सफेद रंग का हवाई जहाज उस पर पड़ने वाली अधिकतर सूर्य की किरणों को परावर्तित कर देता है. इससे जहाज गर्म कम होता है और तापमान नियंत्रित रहता है.
ये होता है बड़ा कारण
हवाई जहाज बहुत ही संवेदनशील होता है. अगर इसमें थोड़ी सी भी समस्या आ जाती है तो इसके नतीजे बेहद खतरनाक हो सकते हैं. ऐसे में हवाई जहाज में होने वाली छोटी से छोटी टूट-फूट या डेंट के बारे में पता लगाना और उसे ठीक करना बेहद जरूरी हो जाता है. अन्य कलर की अपेक्षा सफेद रंग पर आसानी से डेंट दिखाई दे जाता है. यह भी एक बड़ा कारण है कि कंपनियां हवाई जहाज तैयार करते वक्त सफेद रंग को वरीयता देती है.
सफेद रंग होता है हल्का
सफेद रंग को सबसे हल्का रंग कहा जाता है. यही कारण है कि इसे अन्य रंगों की तुलना में अधिक तवज्जो दी जाती है. इसके अलावा इसकी विजिबिलिटी भी क्लियर होती है. अंधेरे में भी यह रंग आसानी से दिखाई दे जाता है. यह किसी आसमानी दुर्घटना के होने की संभावना को कम कर देता है. सफेद रंग की एक खासियत आपने भी नोटिस की होगी कि यह कभी फीका नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें: भारत चंद्रयान के बाद समुद्रयान की तैयारी क्यों कर रहा? जानिए क्या है ये मिशन