पानी की बोतल के ढक्कन का रंग नीला ही क्यों होता है? यहां जानिए हर रंग के ढक्कन का मतलब
लाल रंग के ढक्कन का मतलब है इस बोतल में स्पार्कलिंग वाटर भरा हुआ है. इसके साथ ही इस रंग के ढक्कन का इस्तेमाल कार्बोनेटेड वाटर के लिए भी होता है. इसके अलावा, काले, सफेद, नीले और पीले रंग का मतलब जानिए.
पानी खरीद कर पीना आज हर किसी की जरूरत बन गया है. खासतौर से जब आप अपने घर से बाहर होते हैं. घर से बाहर होने पर आपको अगर साफ पानी पीना है तो आपको बोतल वाला पानी खरीद कर पीना होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर पानी का बोतल अलग-अलग तरह के पानी से भरा होता है. चलिए, आज बताते हैं कि आप पानी के अलग-अलग प्रकार को बोतल के ढक्कन के रंग के जरिए कैसे पहचान पाएंगे.
नीले रंग का मतलब
ट्रेन में सफर कर रहे हों या फिर बस में जब भी आप पानी का बोतल खरीदते हैं तो ज्यादातर पानी के बोतलों का रंगा नीला होता है. लेकिन ऐसा क्यों. क्या नीले रंग के पीछे कोई कहानी छिपी है. दरअसल, इस रंग के पीछे सच में एक कहानी है. अंग्रेजी वेबसाइट मीडियम के अनुसार, पानी के बोतल के ढक्कन का नीला रंग दर्शाता है कि ये मिनिरल वॉटर है या फिर इस पानी को सीधे झरने से भरा गया है.
सफेद और हरे रंग के ढक्कन का मतलब
सफेद रंग के ढक्कन वाली पानी की बोतल आपको ज्यादातर जगहों पर देखने को मिल जाएगी. ये रेगुलर वाटर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहीं अगर आप हरे रंग के ढक्कन वाली पानी की बोतल खरीदते हैं तो इसका मतलब कि इस पानी में कुछ एक्सट्रा फ्लेवर मिले हैं. हालांकि, कुछ ब्रांड्स हैं जो अपने लोगो के रंग की वजह से अपनी बोतल के ढक्कन का रंग अलग रखते हैं. लेकिन ये ब्रांड्स भी पानी के बारे में सारी जानकारी अपने बोतल पर लिखित में देते हैं.
लाल,पीला, काला और गुलाबी का भी है मतलब
लाल रंग के ढक्कन का मतलब है इस बोतल में स्पार्कलिंग वाटर भरा हुआ है. इसके साथ ही इस रंग के ढक्कन का इस्तेमाल कार्बोनेटेड वाटर के लिए भी होता है. पीले रंग के ढक्कन वाले पानी के बोतल का मतलब है कि इसमें विटामिन्स और इलेक्ट्रोलाइट्स मिले हुए हैं. वहीं काले रंग के ढक्कन वाले बोतल में अल्कलाइन वाटर भरा होता है. ये रंग ज्यादातर प्रिमियम वाटर प्रोडक्ट्स के लिए इस्तेमाल होता है. गुलाबी रंग के ढक्कन वाले पानी के बोतलों की बात करें तो इनका इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस और चैरिटी इवेंट्स के लिए होता है.
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा ‘बाबू साहब’ कौन है? धरती का 16 फीसदी जमीन का मालिक है ये शख्स