जिस डूरंड लाइन पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हो रही जंग, वह दुनिया का सबसे खतरनाक बॉर्डर क्यों?
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दोनों देश जिस डूरंड लाइन पर आमने सामने वो दुनिया का सबसे खतरनाक बॉर्डर है.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर जारी तनाव ने अब युद्ध का रूप ले लिया है. इन दोनों देशों की सेना अब डूरंड लाइन को पार करके एक दूसरे के क्षेत्र पर हमला बोल रहे हैं. इन दोनों देशों की स्थिति को देखते हुए कई देश चिंतित हो गये हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस डूरंड लाइन पर ये जंग हो रही है, वो कितना खतरनाक बॉर्डर है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान आमने सामने
बता दें कि अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सेना के एयर स्ट्राइक के बाद अफगानिस्तान के तालिबान शासन ने अपने सैनिकों को पाकिस्तान की तरफ भेजा था. इस समय दोनों देशों की सेना डूरंड लाइन पर आमने सामने है. इतना ही नहीं दोनों सेनाओं की तरफ से गोलाबारी जारी है और इस अघोषित जंग में अब तक कई लोग मारे भी जा चुके हैं. अफगानिस्तान की सेना के हमले सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका वजीरिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा है. जहां पर आम नागरिकों की भी जान जा रही है.
क्यों खतरनाक है डूरंड लाइन बॉर्डर?
जानकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 2640 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा का नाम डूरंड रेखा है. दरअसल यह रेखा पश्तून जनजातीय इलाके से होकर दक्षिण में बलूचिस्तान के बीच से होकर गुजरती है. इस सीमा के जरिए ही पश्तूनों और बलूचों को दो देश में बंटते हैं. यही कारण है कि इसे दुनिया की सबसे खतरनाक सीमा भी माना जाता है.
अंग्रेजों ने खींचा था ये लाइन
डूरंड लाइन का कनेक्शन अंग्रेजों के समय से है. दरअसल ब्रिटिशों ने दक्षिण एशिया में अपने हितों की रक्षा के लिए डूरंड लाइन बनाई थी. इसे 1893 में ब्रिटिश इंडिया और एमिरेट्स ऑफ अफगानिस्तान के बीच बनाया गया था. वहीं इस बॉर्डर का नाम सर हेनरी डूरंड के नाम पर रखा गया था, जो उस समय भारत के अंग्रेजी शासक के विदेश सचिव थे. जानकारी के मुताबिक उस दौरान ब्रिटिशों ने तत्कालीन अफगान शासक अब्दुर रहमान के साथ मिलकर ये बॉर्डर की लाइन खींचा था. रहमान को ब्रिटेन ने अपने हितों को साधने के लिए अफगानिस्तान की हुकूमत सौंपी थी. इतना ही नहीं डूरंड रेखा का बड़ा हिस्सा पीओजेके से होकर गुजरता है.
अघोषित युद्ध
डूंरड लाइन पर पाकिस्तान-अफगानिस्तानी सेना आमने सामने हैं. हालांकि अभी तक दोनों देशों की तरफ से इस युद्ध को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है. इसलिए इस युद्ध को अघोषित युद्ध कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:इतने साल बाद भी क्यों खतरनाक है भोपाल गैस कांड का कचरा? जानें कौन सी गैस हुई थी लीक