Cleaver Fox: दुनिया में लाखों करोड़ों जीव-जंतु हैं. जिनमें से कुछ पानी में रहते हैं और कुछ धरती पर. धरती पर रहने वाले जानवरों में से कुछ को हम इंसानों ने पालतू बनाया हुआ है, जबकि कुछ जानवर अभी भी जंगल में ही रहते हैं. बचपन से ही आपने लोमड़ी के बारे में सुना होगा कि यह जंगल का सबसे चालाक जानवर है. लोमड़ी की चालाकी को लेकर कई तरह की कहानियां भी अक्सर सुनाई जाती हैं. ऐसे में सवाल आता है कि क्या सच में लोमड़ी चालाक होती है या ये सिर्फ किस्से-कहानियों की बातें हैं?


जल्दी सीख जाती है लोमड़ी


लोमड़ी काफी बुद्धिमान प्राणी है. यह काफी फुर्तीली होती है और शिकारियों से बचने की तरकीब जानती है. अपने कौशल के दम पर लोमड़ी शेर जैसे खूंखार जानवर के शिकार में से भी अपने लिए भोजन चुरा लेती है. लोमड़ी की एक खासियत है कि इसमें इंसानों की तरह जल्दी सीखने का गुण होता है. लोमड़ी आमतौर पर छोटे कीड़ों और पक्षियों का शिकार करती है.


खाना चुराकर खाती है लोमड़ी


लोमड़ी इतनी बुद्धिमान होती है कि यह कोई गुप्त स्थान ढूंढकर वहां अपने खाना भी बचाकर रखती है. इस नजरिए से लोमड़ी एक प्रॉब्लम सॉल्वर जानवर भी है. लोमड़ी चुपचाप घूमती है और हर प्रकार के वातावरण में रह सकती है. आमतौर पर यह खुद शिकार नहीं करती है, बल्कि दूसरों का खाना चुराकर खाती है.


लोमड़ी की अन्य विशेषताएं


लोमड़ी एक छोटे आकार की प्राणी है. इसका वजन 2 किलो से 15 किलो तक हो सकता है. यह अधिकतम 50 सेमी ऊंची होती है और इसकी अधिकतम लंबाई 90cm तक होती है. लोमड़ी काफी फुर्तीली होती है और इसके दौड़ने की रफ्तार 50 किमी/घंटा तक होती है. लोमड़ी रात के समय ज्यादा एक्टिव रहती है और ज्यादातर अकेले ही घूमती है. लोमड़ी के सुनने की क्षमता काफी अच्छी होती है. लोमड़ी एक सर्वाहारी प्राणी है, जो मांस और कुछ पेड़-पौधों को भी खाती है. इसे झाड़ी, खेत या फिर जंगल में रहना पसंद होता है. लोमड़ी पेड़ पर भी चढ़ सकती हैं. इतनी सारी विशेषताएं जिस जानवर में हो, उसे चालाक कहना गलत नहीं होगा. इसीलिए लोमड़ी को जंगल का सबसे चालाक जानवर कहा जाता है.


यह भी पढ़ें - इसे कहते हैं दुनिया की आखिरी सड़क, धरती के आखिरी छोर पर खत्म होता है ये रास्ता!