Number Abbreviation: जैसे-जैसे दुनिया आधुनिक होती जा रही है. लोगों ने हर चीज को जल्दी करने का तरीका खोज लिया है. लोगों ने अब शब्दों के भी बहुत से शॉर्ट फॉर्म बना लिए हैं. जैसे किसी को भाई यानी ब्रदर कहना हो तो उसे लोग Brother नहीं बल्कि Bro कहते हैं.  यूं तो अंग्रेजी में बहुत से शब्दों का एबरेविएशन होता है. जैसे महेंद्र सिंह धोनी का MSD. इंडियन प्रीमियर लीग का IPL. 


इन एबरेविएशन्स के पीछे सामान्य सी वजह है. इनके सभी के पहले शब्दों के अक्षर मिलाकर इनका एबरेविएशन बनता है. लेकिन कुछ एबरेविएशन ऐसे होते हैं जो अटपटे से लगते हैं. जिनमें ऐसा नहीं होता. ऐसा ही है नंबर. जिसे इंग्लिश में Number लिखते हैं लेकिन इसका एबरेविएशन No. होता है. जबकि इसमें N के बाद O तो होता ही नहीं. फिर क्यों इस No. लिखते हैं. चलिए जानते हैं. 


Number को क्यों लिखते हैं No. ?


आपने अक्सर सामान्य तौर पर देखा होगा जब किसी को किसी चीज का नंबर बताना होता है. तो Number की जगह No. इस्तेमाल किया जाता है. जबकि पूरे Number वर्ल्ड में O तो है ही नहीं. तो फिर इसके पीछे क्या कारण है कि Number को No. लिखा जाता है. 


दरअसल इंग्लिश का Number शब्द लैटिन भाषा के न्यूमेरो शब्द से लिया गया है. जिसे अगर आप अंग्रेजी में लिखते हैं तो वह Numero लिखा जाता है. इसी शब्द का पहला और आखिरी अल्फाबेट मिलाकर No. बना है. पहले से  Nº इस तरह लिखा जाता था. लेकिन वक्त के साथ छोटा ओ बड़ा होता गया और फिर वह No. कहा जाने लगा. 


और भाषाओं के शब्दों का भी शॉर्ट फॉर्म ऐसे ही बना है


जिस तरह नंबर को लैटिन भाषा से लिया गया है. इस तरह वजन नापने की इकाई ounce के साथ भी यही कहानी है. आउंस को शॉर्ट फॉर्म में oz लिखा जाता है जबकि इसकी स्पेलिंग में z है ही नहीं. ऐसा इसलिए है क्योंकि ounce को इटालियन भाषा में onza लिखा जाता है.


इसलिए इसके शॉर्ट फॉर्म को oz लिखते हैं. ऐसे ही नार्मल तौर पर अंग्रेजी के शब्द that is को शॉर्ट फॉर्म में i.e. लिखते हैं. जबकि e नहीं है.  इसके पीछे कारण यह है कि लैटिन भाषा में that is को id est कहते हैं. इसलिए that is को शॉर्ट फॉर्म में i.e. लिखते हैं. 


यह भी पढ़ें: क्यों जींस की आगे वाली पॉकेट में नहीं रखना चाहिए फोन? पुरुषों को रखना चाहिए ज्यादा ध्यान