Operation Theatre Meaning: सिनेमाघर, नाट्यशाला, नृत्यशाला और रंगमंच को थिएटर कहते हैं. यहां अभिनय एवं नृत्य आदि का प्रदर्शन किया जाता है. आसान भाषा में कहें तो कला प्रदर्शन के स्थान को हिंदी में रंगमंच और इंग्लिश में थिएटर कहा जाता है. इन सबके अलावा थिएटर शब्द आपने एक जगह और सुना होगा, जहां इसे इस्तेमाल करने के पीछे की वजह ज्यादातर लोगों को मालूम ही नहीं है. यहां बात हो रही है ऑपरेशन रूम की. आपने देखा होगा कि ऑपरेशन रूम को ऑपरेशन थिएटर कहा जाता है. कभी सोचा है शल्य चिकित्सा की इस जगह के नाम में थिएटर शब्द क्यों जुड़ा है?


क्या होता है थिएटर?


आइए पहले स्टेडियम को लेकर अपने ज्ञान में थोड़ी पारदर्शिता ले आएं. बेशक हिंदी के रंगमंच को अंग्रेजी में थिएटर कहा जाता है, लेकिन अंग्रेजी के Theater को हिंदी में रंगमंच नहीं कहा जा सकता है. उदाहरण के लिए खेलों के प्रदर्शन वाले स्थान को अंग्रेजी में स्टेडियम कहा जाता है और मनोरंजन का बड़ा सा स्थान ऑडिटोरियम कहलाता है. गौरतलब है कि खेल भी मनोरंजन के लिए ही होते हैं, लेकिन इनके प्रदर्शन के स्थल को थिएटर नहीं कहते हैं. अब बात करते हैं कि शल्य चिकित्सा कक्ष को ऑपरेशन थिएटर क्यों कहा जाता है? क्या उस कमरे के अंदर डॉक्टर और उनका स्टाफ मरीज के शरीर के साथ मनोरंजन करते हैं...? 


20वीं सदी में 


दरअसल, Theater ग्रीक भाषा का शब्द है. जिसके अर्थ 'देखने की जगह' होता है. यानी वह स्थान जहां दो से अधिक लोग प्रत्यक्ष पूरी प्रक्रिया को देख सकते हैं. आज के समय में भले ही चीजें आसान हो गई हों, लेकिन 20वीं सदी के दौर में ऑपरेशन या सर्जरी का काम बेहद मुश्किल माना जाता था. इस दौरान मरीज को बिना बेहोश हुए ऑपरेशन से गुजरना होता था.


सर्जरी देखने जाते थे लोग


20वीं सदी की शुरुआत से ही अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर बिल्कुल फिल्म थिएटर की तरह ही बनाए जाते थे. दरअसल, उस दौर में मेडिकल के छात्रों और नर्सों को सर्जरी देखने के लिए यहां आमंत्रित किया जाता था. लोग यह देखने के लिए कि सर्जरी किस तरह से होती है, ऑपरेशन थिएटर जाया करते थे. यहां दर्शकों के बैठने के लिए सीटें भी बनी होती थीं. 


यह भी पढ़ें - चीन में जिनपिंग की वजह से अब लड़के पहन रहे हैं ब्रा और पैंटी...जानें क्यों?