Bacardi Rum: वैसे तो सब यह जानते हैं कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. हालांकि, इसके बावजूद शराब के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. खुशी से लेकर गम तक, हर मौके पर लोग बोतल का ढक्कन खोल लेते हैं. शराब पीने वाले को पीने के लिए सिर्फ बहाना चाहिए. शराब की भी कई वैरायटी होती हैं. जैसे, व्हिस्की, वाइन, वोदका और रम. इनमें से लोगों किसी की अपनी-अपनी पसंद होती हैं. हालांकि, मौसम के हिसाब से भी लोग चॉइस बदल लेते हैं. शराब के कुछ ब्रांड्स ऐसे हैं, जो काफी फेमस हैं. इन्ही में से रम का एक काफी फेमस ब्रांड है बकार्डी (Bacardi Rum).


बकार्डी रम 


अगर आप शराब पीते हैं या आपने बकार्डी की बोतल देखी है, तो आप जानते होंगे कि इसकी बोतल पर चमगादग बना होता है. आप कितने भी बड़े पियक्कड़ क्यों न हों, आपको भी यह मालूम नहीं होगा कि आखिर बकार्डी की बोतल पर यह चमगादड़ क्यों बना होता है चमगादड़? 


क्यों बना होता है चमगादड़?


रम पसंद करने वालों ने बकार्डी जरूर पी होगी. अगर आपने अभी तक नोटिस नहीं किया है, तो अगली बार जब आप बकार्डी की बोतल खरीदेंगे तो गौर से देखने पर पायेंगे कि इसके लेबल पर एक चमगादड़ बना होता है. इसके पीछे इस बोतल के इतिहास से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी है. आइए जानते हैं.


इसलिए बना होता है चमगादड़


क्यूबा से निकली इस ड्रिंक के इतिहास की वजह से इसपर चमगादड़ बना हुआ है. बकार्डी रम शराब की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बकार्डी रम को 4 फरवरी 1862 में बनाया गया था. Don Facundo Bacardí Massó ने इसे बनाने के लिए जो जगह ली थी, वहां बहुत सारे चमगादड़ थे. उनके मुताबिक, चमगादड़ अच्छी सेहत और परिवार में एकता के लिए जाने आते हैं. अच्छी किस्मत के लिए ही उन्होंने बकार्डी की बोतल पर चमगादड़ की तस्वीर छापी थी. बस तभी से लेकर आज तक इस बोतल पर यही लोगो चला आ रहा है.


यह भी पढ़ें - हफ्ते में इतने कदम चलने से कम हो जाता है मौत का जोखिम! पढ़िए स्टडी में क्या दावा किया गया