पब्लिक टॉयलेट में दरवाजों और फर्श के बीच क्यों रखा जाता है गैप, किस वजह से होता है ऐसा?
इन गैप की वजह से सफाईकर्मी आसानी से मॉप कर सकते हैं और कम गति से ज्यादा सफाई की जा सकती है. इसके अलावा दरवाजों के नीचे खुलापन होने से वेंटिलेशन बना रहता है, जिससे टॉयलेट में बदबू कम होती है.
Public Toilets: आपने अक्सर पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल किया होगा. इस दौरान आपने देखा होगा कि पब्लिक टॉयलेट के दरवाजों और फर्श के बीच गैप रखा जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह गैप क्यों रखा जाता है? इसके पीछे का कारण क्या है? दरअसल आज हम आपको बताएंगे पब्लिक टॉयलेट के जुड़े तमाम जरूरी पहलुओं के बारे में. साथ ही बताएंगे कि पब्लिक टॉयलेट के दरवाजों और फर्श के बीच गैप क्यों रखा जाता है?
तो इस वजह से होता है दरवाजों और फर्श के बीच गैप...
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पब्लिक टॉयलेट में दरवाजों और फर्श के बीच गैप रखने की कई वजहें होती हैं. दरअसल इन गैप की वजह से सफाईकर्मी आसानी से मॉप कर सकते हैं और कम गति से ज्यादा सफाई की जा सकती है. इसके अलावा दरवाजों के नीचे खुलापन होने से वेंटिलेशन बना रहता है, जिससे टॉयलेट में बदबू कम होती है.
ये भी पढ़ें-
कैसे निकाला जाता है खतरनाक सांपों का जहर, किस तरह खतरे में अपनी जिंदगी डाल देते हैं लोग?
साथ ही दरवाजे के नीचे से खुला हिस्सा होने से आपातकालीन स्थिति में अंदर क्या हो रहा है, इसका कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है. इन सबके अलावा इस तरह के डिजाइन लोगों को अंदर बहुत ज्यादा समय गुजारने से रोकते हैं.
गैप से इन चीजों का होता है फायदा
बताते चलें कि ऊंचे दरवाजे टिकाऊ होते हैं. ऊंचे दरवाजों के कारण शौचालयों में अच्छा वेंटिलेशन और रोशनी होती है. यदि शौचालय का उपयोग करने वाले व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब हो गई, तो दरवाजे इस तरह ऊंचे कर दिए जाने पर उन्हें आसानी से वहां से निकाला जा सकता है. ऐसे शौचालय में धूम्रपान का पता लगाया जा सकता है. शौचालयों के दरवाजे ऊंचे होने का एक और फायदा है.
ये भी पढ़ें-
क्या मिसाइल से मिसाइल को टकराकर रोका जा सकता है हमला, कितना कारगर होगा यह फॉर्म्युला?
अगर कोई बाहर से ताला लगा दे या कोई दुर्घटना हो जाए तो दरवाजे हटाना आसान होता है. खोलकर निकालना सुविधाजनक होता है. इन तमाम कारणों से पब्लिक टॉयलेट में दरवाजों और फर्श के बीच गैप रखा जाता है.
ये भी पढ़ें-
25 साल में 16 फीट धंस गया जकार्ता, जल्द समुद्र में समा जाएंगे न्यूयॉर्क समेत ये बड़े शहर!