डॉक्टरों के पास जाने पर कई बार डॉक्टर हाथ के नाखून दिखाने को कहते हैं. क्योंकि डॉक्टर और पुराने वैद्य बहुत सारी बीमारियों के बारे में सिर्फ नाखून ही देखकर बता देते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाखून के नीचे आधे चांद जैसा आकार क्यों बना होता है? क्या आप इसका मतलब जानते हैं. 


हाथ के नाखून


अधिकांश महिलाओं को नाखून बहुत प्रिय होता है. महिलाएं लंबे नाखूनों पर अलग-अलग नेलपेंट और डिजाइन का भी इस्तेमाल करती हैं. हम सभी को यह गलतफहमी है कि नाखून सिर्फ़ हमारे हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए होते हैं. लेकिन इसके उलट डॉक्टर और वैद्य नाखूनों को बीमारी जानने का यंत्र मानते हैं. क्यों नाखूनों के जरिए ही शरीर के बहुत सारे रोगों के बारे में पता चल जाता है. 


नाखूनों पर बने आधे चाँद का क्या मतलब है?


एक स्वस्थ व्यक्ति के नाखून के नीचे हमेशा आधा चाँद का आकार देखा जाता है. नाखूनों पर दिखने वाले आधे चाँद के आकार को लुनुला कहा जाता है. लुनुला आपके नाखून मैट्रिक्स का एक हिस्सा है, जो कि नाखूनों के नीचे के ऊतक होते हैं. मैट्रिक्स में तंत्रिकाएँ, रक्त वाहिकाएँ और लसीका होते हैं. लुनुला उन कोशिकाओं का निर्माण करता है, जो सख्त होने के बाद आपके नाखून बन जाएँगे. बता दें कि आधे चाँद नाखून के मैट्रिक्स का आधा हिस्सा होते हैं. इस मैट्रिक्स को नाखून की जड़ कहा जाता है. यही कारण है कि आधे चाँद की उपस्थिति को स्वस्थ नाखूनों और शरीर का प्रतीक माना जाता है. 


बता दें कि आधा चाँद आमतौर पर अंगूठे पर दिखाई देता है. एक स्वस्थ लुनुला आमतौर पर आपके नाखूनों के बाकी हिस्सों की तुलना में सफ़ेद या हल्का होता है. हालांकि  यह आपकी तर्जनी या मध्यमा उंगली पर भी दिखाई देता है, लेकिन आपकी छोटी उंगली पर शायद ही कभी दिखाई देता है.


नाखून त्वचा के लिए जरूरी


बता दें कि नाखून हमारी उंगलियों को जबरदस्त सुरक्षा प्रदान करता है. क्योंकि नाखून के नीचे होने वाली त्वचा काफी नाजुक होती है और इसकी सुरक्षा बहुत जरूरी है. ऐसे में नाखून ही हमारी उंगलियों की नाजुक त्वचा की सुरक्षा करता है. हालांकि किसी के नाखून बहुत सख्त होते हैं और किसी के नाखुन बिल्कुल साफ और मुलायम होते हैं. इसके अलावा कई लोगों के नाखून तो हमेशा टूटते भी रहते हैं. लेकिन असल में इंसान सबसे ज्यादा इस्तेमाल अपने हाथों का करता है, ऐसी स्थिति में नाखून त्वचा को सुरक्षा प्रदान करता है और उंगलियों के आगे त्वचा को सुरक्षित रखता है. 


ये भी पढ़ें: दुनियाभर में हर साल कितने किलो सोना निकाला जाता है, क्या इसका है कुछ आंकड़ा?