राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली का तापमान लगातार कम हो रहा है. जिस कारण लोगों का हाल बेहाल है. दिल्ली में सिर्फ सर्दी ही नहीं, गर्मी भी अपने चरम पर पड़ती है. यहीं कारण है कि दिल्ली में रहने वाले लोग सर्दी और गर्मी दोनों से बहुत परेशान रहते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली में ठंडी और गर्मी दोनों अपने चरम पर क्यों पड़ता है. चलिए समझते हैं कि ऐसा क्यों होता है. 



दिल्ली में ठंड ज्यादा पड़ने का कारण


राजधानी दिल्ली में ठंड ज्यादा पड़ने की सबसे बड़ी वजह आस-पास के ठंडे प्रदेश हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाली हवाओं के कारण भी दिल्ली में ठंड ज्यादा होती है. जिस कारण दिल्ली-एनसीआर में ठंड ज्यादा पड़ती है. एक्सपर्ट का कहना है कि यही हवाएं उत्तर और उत्तर पश्चिम के इलाकों में बारिश के लिए भी जिम्मेदार होती हैं. इसके अलावा दिल्ली का पहाड़ी इलाकों के पास होना भी सर्दी का एक प्रमुख कारण है. जैसे दिल्ली से उत्तराखंड,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख जैसी जगहें नजदीक हैं. 


भौगोलिक कारण


दिल्ली की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि दिल्ली के पड़ोस में जहां एक तरफ उत्तराखंड,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख जैसे ठंडे प्रदेश नजदीक हैं. वहीं राजस्थान जैसे गर्म रेतीले इलाके में दिल्ली के पड़ोसी प्रदेश हैं. दिल्ली में ठंड और गर्मी पड़ने का ये एक प्रमुख कारण है. इन दोनों भौगोलिक कारणों के अलावा नमी के कारण सुबह हल्की धुंध आती है. वहीं दिन होने के साथ ये धुंध 100-300 मीटर ऊपर उठकर हल्के बादल बन जाते हैं. ऐसे में जमीन पर तापमान कम ही रहता है और धूल के कण के साथ नमी भी बनी रहती है. 


गर्मी की वजह


दिल्ली में सर्दी के साथ-साथ गर्मी भी चरम पर पड़ती है. दिल्ली में गर्मी इतनी पड़ती है कि मई और जून महीने में बाहर खड़ा होना मुश्किल हो जाता है. वहीं independent.co.uk की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मॉनसून का अर्थ सिर्फ बारिश से ही नहीं है. हवाओं की दिशा में परिवर्तन भी मॉनसून ही होता है. मानसून के कारण सिर्फ बारिश ही नहीं होती, बल्कि तापमान पर भी काफी प्रभाव पड़ता है. यही वजह है कि गर्मी में गर्म हवाएं चलती हैं और इसकी वजह से राजधानी में भीषण गर्मी पड़ने लगती है. इसके अलावा एक और बड़ी वजह ये है कि दिल्ली शहर यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है, इसलिए ये ह्यूमिड सबट्रोपिकल रीजन में आता है. दिल्ली के पड़ोसी राज्य राजस्थान के रेतीलों इलाकों से आने वाली गर्म हवाएं भी दिल्ली में गर्मी बढ़ाने का एक कारण हैं.


 


 


ये भी पढ़ें: क्यों हर कोई मांगता है बरेली का मांझा और पतंग, जानिए वहां की पतंग डोर में क्या है खास?