Most Polluted Rivers In India: भारत में कई नदियां बहती हैं. कहने को तो भारत में कई नदियों का धार्मिक महत्व है, लेकिन इसके बावजूद भी देश में नदियों की हालत बेहद बदत्तर है. गंगा जैसी नदी भी आज प्रदूषण की मार से पीड़ित है. हालात इतने खराब हैं कि ये नदियां धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खोती जा रही हैं. नदियों का पानी जहरीला होता जा रहा है.


आपने देखा होगा कि कुछ नदियों में सफेद झाग दिखाई देते हैं, उदाहरण के लिए दिल्ली में यमुना नदी की सतह पर सफेद झाग दिखते हैं. कभी सोचा है नदी में ये सफेद झाग क्यों बनते हैं? आइए जानते हैं नदियों में सफेद झाग बनने के पीछे क्या वजह होती है.  साथ ही भारत की कुछ प्रदूषित नदियों के बारे में भी जानेंगे.


इसलिए बनते हैं सफेद झाग


यमुना जिये अभियान के मनोज मिश्रा के अनुसार, इस झाग की वजह नालों व सीवरेज के पानी के साथ आने वाला साबुन व डिटरजेंट होता है. इसके अलावा कारखानों से निकलने वाला केमिकलयुक्त पानी भी इसके लिए जिम्मेदार होता है. आज भी शहर के कई हिस्सों से सीवर का पानी नदियों में जाता है. मानसून के बाद जब नदियों का जलस्तर कम होने लगता है तो प्रदूषक कण एक परत बना लेते हैं. प्रदूषकों में खासतौर पर फास्फेट की मात्रा इस झाग की परत के लिए जिम्मेदार है. सीपीसीबी व डीपीसीसी ने भी झाग की वजह सर्फेक्टेंट और फासफेट को माना है.


उदाहरण के लिए दिल्ली में ओखला बैराज और आईटीओ के पास यमुना नदी में इस तरह के सफेद झाग दिखते हैं. असल में, जब बैराज के गेट खोले जाते हैं तो पानी काफी उंचाई से नदी में गिरता है. जिस वजह से झाग की परत बन जाती है. एक्सपर्ट के अनुसार, नदी में कई जगह पर फास्फेट की मात्रा ज्यादा हो सकती है, लेकिन बाकी जगहों पर झाग न दिखने की वजह यह है कि वहां पर पानी उंचाई से नदी में नहीं गिरता है.


भारत की कुछ प्रमुख प्रदूषित नाड़ियां 


यमुना नदी


यमुना नदी गंगा की दूसरी सबसे बड़ी सहायक नदी है, इसके साथ ही यह देश की सबसे बड़ी सहायक नदी भी है. आज यह भारत की सबसे गंदी नदियों में से एक है. यह नदी उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली से बहती है. दिल्ली और आगरा में यमुना नदी के हालात बेहद खराब हैं.


गंगा नदी


गंगा नदी भारत की सबसे महत्वपूर्ण नदियों में से एक है, लेकिन यह भी बहुत गंदी हो गई है. इसके बारे में अनुमान लगाया जाता है कि लगभग 80% से अधिक शहरों और इंडस्ट्रीज से निकलने वाले अपशिष्टों से इसका जल प्रभावित होता है.


साबरमती नदी


साबरमती नदी गुजरात राज्य में बहती है और इसमें बहुत सारे अपशिष्ट डंपिंग का सामना करना पड़ता है.


दमोदर नदी


दमोदर नदी गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बहती है और प्रदूषण की दृष्टि से एक अत्यंत प्रभावित नदी है.


गोदावरी नदी


गोदावरी नदी भारत की सबसे लंबी नदियों में से एक है और यह प्रदूषण की समस्या से बहुत अधिक प्रभावित होती है.


यह भी पढ़ें - बहुत से लोग अपने नाम के आगे DRx लिखते हैं, इसका क्या मतलब होता है?