ब्रांडेड कपड़े पहनने का शौक किसे नहीं होता. हर कोई चाहता है कि वह एक से बढ़कर एक शानदार ब्रांडेड कपड़े पहने. दुनिया में अलग-अलग तरह के कई मशहूर ब्रांड हैं. सबकी अपनी अलग-अलग पहचान है. लेकिन क्या आपने नोटिस किया है कि ज्यादातर ब्रांड के कपड़ों में लगी चेन की जिप में हमेशा YKK क्यों लिखा होता है. अगर अब तक आपने नोटिस नहीं किया, तो अभी अपने जैकेट कि चेन के जिपर पर लिखा YKK पढ़ लीजिए आपको यकीन हो जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है. दुनिया भर के ज्यादातर ब्रांड ऐसा क्यों करते हैं.
क्यों लिखा होता है YKK
दरअसल, चेन पर YKK का लिखा होना, ब्रांड्स की वजह से नहीं होता. इसके पीछे है वाईकेके कंपनी. वाईकेके एक जापानी कंपनी है जो दुनिया की सबसे बड़ी जिपर कंपनी भी है. यानी यह कपड़ों के लिए जिप बनाती है. इस कंपनी की स्थापना 1 जनवरी 1934 में जापान के टोक्यो शहर में हुआ था. इसका हेड क्वार्टर भी टोक्यो में ही है. यह कंपनी दुनिया भर के ज्यादातर बड़े ब्रांड को जिप सप्लाई करती है. यही वजह है कि ज्यादातर ब्रांडेड कपड़ों की चेन के जिप पर YKK लिखा होता है.
कितने में बिकता है एक जिपर
ऐसे तो हर चेन जिपर की कीमत उसके हिसाब से अलग-अलग होती है. लेकिन वाईकेके कंपनी से अगर आप होलसेल में कई लॉट चेन जिपर खरीदते हैं तो एक 14 इंच के चेन जिपर की कीमत आपको लगभग 32 सेंट पड़ेगी. यानी 1 रुपए के आसपास. यह कंपनी इतने सस्ते दरों में चैन उपलब्ध कराती है इसी वजह से दुनिया भर के ज्यादातर गारमेंट कंपनियां इसे ही चेन का अपना आर्डर देती हैं.
कितना बड़ा है यह ग्रुप
वाईकेके ग्रुप की बात करें तो इसके पास लगभग 88 कंपनियां हैं जो दुनिया भर के 70 देशों में चेन बनाने का काम कर रही हैं. वहीं इस ग्रुप में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 44000 से ज्यादा है. अकेले जापान में 1700 के आसपास कर्मचारी काम कर रहे हैं. जबकि 26000 से ज्यादा कर्मचारी दुनिया भर में वाईकेके ग्रुप के लिए काम कर रहे हैं. इस कंपनी का सबसे बड़ा प्लांट Georgia में है. एक रिपोर्ट के मानें तो यहां रोजाना 70 लाख जिप बनाई जाती हैं.
ये भी पढ़ें: बॉडी बनाने के लिए मसल्स कब सबसे ज्यादा ताकतवर होते हैं, उम्र के हिसाब से जानिए अपने शरीर की क्षमता