किम जोंग उन क्यों पहनते हैं चौड़ी पैंट? बहुत कम लोग जानते हैं इसके पीछे की कहानी
Why Kim Jong Un Pant Fashion: किम जोंग उन की तानाशाही से पूरी दुनिया में हड़कंप मच जाता है और उन्हें लेकर कई कहानियां चर्चा में रहती हैं.
आपने कम जोंग उन की तानाशाही के बारे में बहुत कुछ सुना होगा. कहा जाता है कि जिस तरह से किम जोंग उन अपने बाल रखता है, वैसे बाल नॉर्थ कोरिया में कोई नहीं रख सकता. कम हाइट, साइड से कटे बाल और खास तरह का सूट पहनने वाला किम जोंग उन सूट के साथ खास और अलग तरह की पैंट पहनता है. उनकी पैंट काफी चौड़ी होती है और काफी अलग होती है. कभी आपने सोचा है कि आखिर कम जोंग उन क्यों इस तरह की पैंट पहनते हैं और उनके इतनी चौड़ी पहनने के पीछे की क्या कहानी है... आज जानते हैं इस पैंट की दिलचस्प वजह!
किम जोंग उन का सूट है बहुत खास
पहले तो आपको बताते हैं कि किम जोंग उन जो खास तरह का सूट पहनते हैं, उसे माओ सूट कहा जाता है. आपने किम जोंग उन को हर फोटो में इस तरह का सूट ही पहने हुए देखा होगा. यूं तो माओ सूट की शुरुआत सालों पहले हो गई थी, लेकिन आज के समय में ये नेताओं और सत्ताधारी लोगों का परिधान रह गया है.
किम जोंग उन क्यों पहनते हैं चौड़ी पैंट?
रिपोर्ट्स के अनुसार, किम जोंग उन का मानना है कि हमारी जीवन शैली वेस्टर्न कल्चर से किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं होनी चाहिए. वैसे अब जींस का चलन बढ़ गया है, लेकिन जींस का ट्रेंड किम जोंग को पसंद नहीं है. इसी बदलाव के मकसद से और अपनी संस्कृति को दर्शाने के लिए किम जोंग उन चौड़ी पैंट पहनते हैं. उनके विरोध का ही नतीजा है कि वहां वेस्टर्न कपड़ों को यूज ना करने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि जींस अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीक है. इस वजह से नॉर्थ कोरिया में जींस, टी-शर्ट, स्कर्ट और सूट आदि का विरोध किया जाता है.
इसके साथ ही नॉर्थ कोरिया के लोग नीली रंग की जींस और टाइट पैंट नहीं पहन सकते हैं. किम जोंग उन का मानना है कि टाइट पैंट अश्लीलता की निशानी है. अगर कोई भी नागरिक इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसे उसी वक्त अरेस्ट कर लिया जाता है और लेटर लिखवाया जाता है कि वो आगे से ऐसा ना करे. नॉर्थ कोरिया में फैशन को लेकर और भी कई पाबंदियां है और भारत या अन्य देशों की तरह आप अपने मन से कपड़े नहीं पहन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अकाउंट में फूटी कौड़ी नहीं, फिर भी हो सकती है लाखों की ठगी- साइबर क्राइम का अनोखा तरीका