एक्सप्लोरर
Advertisement
Intresting Facts: आखिर काला कोट ही क्यों पहनते हैं वकील, बड़ा दिलचस्प है इसका इतिहास
Black Coat :भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के वकील काला कोट पहनकर ही अदालत पहुंचते हैं.अपने चैंबर में भी वे इसी रंग का कोट या गाउन पहनते हैं. क्या आप जानते हैं इसके पीछे क्या कारण होता है? आइए जानते हैं.
Lawyers Black Coat: कोर्ट में आपने देखा होगा कि वकील काला कोट (Black Coat ) पहनकर किसी भी केस को लड़ते हैं. इतना ही नहीं वे अपने दफ्तर में भी काला कोट पहनकर ही बैठते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर काले रंग का कोट ही वकील क्यों पहनते हैं? इसकी शुरुआत पहली बार कब हुई थी? क्या इसके पीछे कोई ऐतिहासिक कारण भी है? आइए जानते हैं..
वकील क्यों पहनते हैं काला कोट
वकील जो काला कोट पहनते हैं, उसके कई कारण हैं. इतिहास की बात करें तो कहा जाता है कि 1694 में क्वीन मैरी की चेचक के कारण मौत हो गई थी. इसके बाद राजा विलियम्सन ने यह आदेश दिया था कि क्वीन के निधन के शोक में कोर्ट के सभी जज और वकील काले रंग के गाउन पहनकर ही जाएं. हालांकि कहा यह भी जाता है कि वकीलों के काले रंग की ड्रेस का प्रस्ताव 1637 में रखा गया था. इसके पीछे तर्क था कि वकील बाकी लोगों से अलग दिख सकें. इतिहास की एक बात और करें तो बताया जाता है कि इंग्लैंड के किंग चार्ल्स द्वितीय के निधन पर जज और वकीलों को काले रंग का कोट पहनने का आदेश दिया गया था. इसका एक और कारण है कि यह कलर जल्दी गंदा नहीं होता है. इस वजह से इसे रोज पहना जा सकता है. शुरुआती समय में अदालत में सुनहरे लाल कपड़े और भूरे रंग से तैयार गाउन पहना जाता था.
भारत में काले कोट की परंपरा
ब्रिटिश राज में जज और वकील ब्लैक गाउन (Black Gown) और सूट पहना करते थे लेकिन भारत में आजादी के बाद 1965 में इसे अनिवार्य किया गया था. अनुशासन के कारण ड्रेस कोड का इस्तेमाल किया गया. काले कोट को अनुशासन और आत्मविश्वास का साइन भी माना जाता है. भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के वकील ब्लैक कोट ही पहनते हैं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, जनरल नॉलेज और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement