Medicine Related Important Fact: दवाइयों से जुड़े तथ्यों के बारे में लोगों को कम जानकारियां होती हैं. दवाइयों पर बने अलग-अलग तरह के निशान, दवा के पैकेट के पीछे लिखे कई तरह के शब्द किसी न किसी बात की ओर संकेत जरूर करते हैं. लेकिन लोग इस तरह के निशान या शब्दों को इग्नोर कर देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. इस आर्टिकल में हम ऐसी ही एक जरूरी जानकारी आपको देंगे कि दवाइयों के बीच में एक सीधी लाइन क्यों बनी होती है.


इसलिए बनी होता है दवा के बीच में लाइन


बहुत सी दवाओं के बीच में एक सीधी लाइन बनी होती है. यह कोई डिजाइन नहीं होती है बल्कि यह दवा के डोज के लिए बनी होती है. आप जब कभी डॉक्टर से सलाह लेने जाते हैं तो डॉक्टर द्वारा दवा खाने के अलग-अलग समय और मात्रा बताई जाती है. कुछ दवाइयों के ऊपर बीच से कोई सीधा निशान नहीं बना होता है इसका मतलब यह होता है कि वह दवा आपको बीच से तोड़नी नहीं बल्कि पूरी खानी है.


लेकिन अगर डॉक्टर द्वारा किसी दवा को 500mg डोज में लेने को कहा गया है और दवा 1000mg की है तो इसका मतलब यह है कि उस दवा के बीच में एक सीधा निशान बना होगा और दवा बीच से तोड़ कर लेनी है. इसका मतलब यह हुआ कि बीच से तोड़ देने पर 1000 mg डोज की दवा अब 500 mg के दो बराबर भागों में बंट गई है . 


क्या कहते हैं दवा के बीच में बने निशान को


बहुत सी दवाइयों के बीच में एक सीधा निशान बना होता है जिसे Debossed Line कहते हैं. इस लाइन का मतलब होता है दवा बीच से तोड़ कर खाई जा सकती है. इस तरह के निशान उन्हीं दवाओं पर बने होते है जो ज्यादा क्षमता की होती हैं. इसलिए आप जब कभी दवा लेने जा रहे हों तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Facts About Gas Cylinder: आखिर गोल ही क्यों होता है रसोई गैस का सिलेंडर ,चौकोर या तिकोना क्यों नहीं? जानिए कारण


Interesting Fact About Uranus: जहां पश्चिम में उगता है सूरज, जानिए अरुण ग्रह के बारे में दिलचस्प तथ्य