अर्जेंटीना की फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद उसके स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी के बारे में लोग सब कुछ जानना चाहते हैं. फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुए इस फाइनल मुकाबले को पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों ने देखा. मैच की हर छोटे से छोटे मूवमेंट को लोगों ने बारीकी से देखा. कौन से प्लेयर ने किस तरह से फुटबॉल को किक मारी या फिर गोलकीपर ने कैसे गोल होने से बचा लिया, सब कुछ लोगों की नजरों में एक बेहतरीन याद की तरह छप गया. हालांकि, इन सबके बीच जो चीज आपकी नजरों से बच गई वह थी लियोनेल मेसी को पहनाया गया काला गाउन. इस गाउन के पीछे कतर का इतिहास जुड़ा है. आज हम आपको इसी गाउन के बारे में बताएंगे.


क्यों खास है ये गाउन


लियोनेल मेसी ने जब 18 दिसंबर को फ्रांस के मुकाबले अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप में जीत दिलाई और अपनी ट्रॉफी लेने टीम के साथ मंच पर पहुंचे तो ट्रॉफी देने से पहले उन्हें कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने एक काले रंग का गाउन पहना दिया. जीत के जश्न की वजह से ज्यादातर लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन उसका उनके अपने कई मायने हैं. दरअसल, मेसी को जो काले रंग का गाउन पहनाया गया वह कोई मामूली कपड़ा नहीं था. उसे बिष्ट कहा जाता है. यह ऊंट के बालों और बकरी के ऊन से बना होता है. इसे सिर्फ कतर की रॉयल फैमिली या फिर वहां के धर्म गुरुओं को ही पहनाया जाता है.


लियोनेल मेसी को क्यों पहनाया गया यह गाउन


दरअसल, कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने लियोनेल मेसी को यह खास गाउन इसलिए पहनाया क्योंकि वह उनका सम्मान करना चाहते थे. बिष्ट के नाम से जाना जाने वाला यह गाउन कतर की रॉयल फैमिली किसी को तब ही देती है जब उसे सामने वाले के प्रति अपना असीम सम्मान और असीम प्रेम प्रकट करना होता है. लियोनेल मेसी ने भी इस सम्मान का पूरा ख्याल रखा और पूरे सेलिब्रेशन के दौरान उन्होंने या गाउन नहीं उतारा.


पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना की जीत


फ्रांस और अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप को जीतने के लिए अपनी जान लगा दी थी. पूरा मैच रोमांच से भरा था. अंत तक समझ नहीं आ रहा था कि कौन सी टीम यह वर्ल्ड कप जीतेगी. लेकिन बराबरी के मुकाबले के बाद जब जीत का फैसला पेनल्टी शूटआउट से तय होने की बारी आई तो उसमें अर्जेंटीना ने बाजी मार ली. साल 1986 के बाद अर्जेंटीना एक बार फिर से फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने साथ ले गई. हालांकि, इस मैच में मेसी के अलावा फ्रांस के प्लेयर एम्बाप्पे के शानदार खेल की भी खूब चर्चा हुई.


ये भी पढ़ें: मेसी के जूते की कीमत तुम क्या जानो विनोद बाबू... इतने में तो महीने का राशन आ जाएगा