World Animal Welfare Day: ये हैं दुनिया के अजीबो-गरीब जीव, देखें लिस्ट
प्रतिवर्ष 4 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस (World Animal Welfare Day) दुनिया भर में पशु कल्याण मानकों में सुधार करने के लिए मनाया जाता है. विश्व पशु दिवस मनाने का मूल उद्देश्य विलुप्त हुए प्राणियों की रक्षा करना और इंसान से उनके संबंधो को मजबूत करना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगॉब्लिन शार्क: यह शार्क मछली की बेहद ही दुर्लभ प्रजाति है. देखने में खतरनाक इस शार्क को 'भूतिया शार्क' भी कहा जाता है. देखने में इसका जबड़ा, आंखों और चेहरे से लेकर सबकुछ भयानक लगता हैं. यह बहुत कम ही देखने को मिलती है.
सॉफ्ट शेल कछुआ: वैसे तो कछुओं का बाहरी खोल एकदम पत्थर की तरह सख्त होता है लेकिन गंगा नदी में कुछ ऐसे कछुए पाए जाते हैं, जिनका खोल बहुत ही मुलायम होता है. इन्हें सॉफ्ट शेल कछुआ कहा जाता है.
पिंक फेयरी आर्माडिलो: ये देखने में ये जीव आपको ऐसा लग रहा होगा मानों चूहे के ऊपर कोई खोल रख दिया हो. दरअसल इसे 'पिंक फेयरी आर्माडिलो' कहते हैं. खुदाई का उस्ताद यह जीव अपने लिए इतनी तेज खुदाई करता है मानो पानी पर तैर रहा हो.
नेकेड मोल रैट: इसके शरीर पर बाजी चूहों की तरह बाल नहीं होते और इसकी चमड़ी झुर्रीदार होती होती है. यह पूर्वी अफ्रीका में पाया जाता है. यह है तो एक प्रकार का चूहा ही, लेकिन इसकी चमड़ी को देख आप भ्रमित हो सकते हैं.
केंचुआ: नही नही, यह सांप नही केंचुआ है! Australia के South Gippsland में विक्टोरिया इलाके की Bass River Valley में दुनिया के सबसे लंबे और मोटे केंचुए मिलते हैं. ये 12 फूट लंबाई तक के भी हो सकते हैं. ये दुनिया के कुछ सबसे अनोखे जीवों में से एक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -