Why Bollywood Movies Release On Friday: ज्यादातर लोग फिल्में देखने के शौकीन होते हैं. बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं जो हर हफ्ते शुक्रवार का इंतजार करते हैं ताकि रिलीज होने वाली नई फिल्म को सिनेमाघर में लगते ही जाकर देख लें. हमारे देश में फिल्में बहुत बनती हैं और यही कारण है कि सिनेमाघर में हर हफ्ते कोई न कोई नई फिल्म लगती है. भारतीय सिनेमा में बहुत विविधता पायी जाती है.
बहुत से देशों में जहां सिर्फ एक ही भाषा में फिल्में बनाई जाती हैं या यह कह सकते है कि उनकी अपनी आधिकारिक भाषा में ही फिल्में बनती हैं. लेकिन भारत इस मामले में कहीं आगे है. हमारे यहां भाषा की विविधता है जिससे फिल्में भी कई भाषाओं में बनाई जाती हैं. फिल्म रिलीज के मामले इन सब में एक समानता है कि ज्यादातर फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज होती हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों है. आइये जानते है फिल्मों को शुक्रवार के दिन रिलीज करने का कारण-
इसलिए शुक्रवार को रिलीज होती हैं ज्यादातर फिल्में
भारतीय सिनेमा में फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज होती है. इसका सबसे बड़ा कारण है शुक्रवार को सप्ताह का आखिरी वर्किंग डे होना. इसका अर्थ यह है कि शनिवार और रविवार को छुट्टी का दिन होता है. छुट्टी होने के कारण लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ फिल्में देखते हैं. इस वजह से किसी फिल्म का कलेक्शन अच्छा होता है और फिल्म की सफलता और असफलता भी तय होती है.
इसका एक कारण यह भी है की आजादी के कई वर्षों तक भारत में लोगों के पास रंगीन टीवी नहीं होती थी. जिसके कारण लोग फिल्में देखने के लिए थिएटर जाते थे. इसलिए फिल्म उद्योग में कर्मचारियों को शुक्रवार को आधे दिन के बाद छुट्टी दे दी जाती थी. जिससे वह परिवार के साथ फिल्में देख सकें जो फिल्म के कलेक्शन के हिसाब से भी अच्छा था.
कहां से ली गयी शुक्रवार को रिलीज करने की परंपरा
शुक्रवार को फिल्में रिलीज करने का रिवाज भारत का अपना नहीं है. इसकी शुरुआत हॉलीवुड में 1940 के लगभग की गयी थी. भारत में 1960 के पहले फिल्में रिलीज करने का कोई निश्चित दिन नहीं था. वर्ष 1960 में ऐतिहासिक फिल्म मुगल-ए-आजम 5 अगस्त को रिलीज हुई. 5 अगस्त 1960 को शुक्रवार का दिन था. इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी.
इसके बाद से ही फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार का दिन फिल्म की रिलीज के लिए चुना. हालांकि ऐसा नहीं है की सभी फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज होती है. कई फिल्मों के निर्माताओं ने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए अलग अलग दिन भी फिल्मों को रिलीज किया और उन्हें कामयाबी भी मिली.
ये भी पढ़ें-
Soap Foam: रंग-बिरंगे साबुन से सफेद ही क्यों निकलता है झाग, क्या है कारण? जानिए