Hair On Palm And Sole: हमारे शरीर से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिनके बारे में हमें बिल्कुल भी नहीं पता है. उन्हें लेकर मन में कई बार जिज्ञासा भी उठती है कि आखिर ऐसा क्यों है और वैसा क्यों नहीं. ऐसा ही एक सवाल अपनी हथेलियों को निहारते हए भी शायद कभी आपके मन में जरूर उठा होगा कि आखिर हथेलियों पर बाल क्यों नहीं होते. न तो सिर की तरह बड़े बाल और न ही हाथ-पैर की तरह छोटे-छोटे रोम.
इसलिए नहीं उगते हथेली और तलवे पर बाल
वैज्ञानिक शोधों के आधार पर बताया गया है कि शरीर में Wnt नाम का एक खास प्रोटीन होता है. यह प्रोटीन शरीर में बाल उगाने के लिए जिम्मेदार होता है. लेकिन एक अन्य प्रोटीन इस प्रोटीन को शरीर के कई हिस्सों में जाने से रोकता है. उस अवरोधक प्रोटीन का नाम Dickkopf 2 (DKK2) कहते हैं. यही अवरोधक प्रोटीन Wnt को तलवे और हथेली में जाने से रोकता है जिससे वहां बिल्कुल भी बाल नहीं उगते हैं.
wnt प्रोटीन की भूमिका
इसी प्रोटीन की वजह से न सिर्फ इंसानों बल्कि अन्य जानवरों में भी बाल उगते हैं. हालांकि यह जानवर के विशेष रहन-सहन,वातावरण और क्रियाकलापों पर निर्भर करता है कि उसके शरीर पर कितने बाल होंगे. उदाहरण के लिए ठंडी जगहों पर पाए जाने वाले जानवरों के शरीर में सामान्य तौर पर ज्यादा बाल होते हैं.
बाल न सिर्फ शरीर को धूप और सर्दी से रक्षा करते हैं बल्कि ये सुंदर भी बनाते हैं. हालांकि कई ऐसी समस्याएं भी होती हैं जिनकी वजह से शरीर के बाल झड़ने लगते हैं. इसके लिए यह जरूरी है कि बालों का ध्यान रखा जाए. इंसानों के साथ ही जानवरों में भी बालों संबंधी समस्याएं दिखाई देती हैं.
ये भी पढ़ें-
Interesting Fact: इस देश में जीभ दिखाकर होता है मेहमानों का स्वागत, अजब-गजब है ये परंपरा
Interesting Fact: सिर्फ लोहा ही नहीं, हमारे शरीर में सोना भी पाया जाता है