Kings In Deck Of Cards: बहुत से लोगों ने ताश तो कभी ना कभी जरूर खेला ही होगा. कभी त्योहारों पर जुए के रूप में, तो कभी किसी पार्टी में मनोरंजन के तौर पर ताश का खेल अक्सर खेला जाता है. ताश के पत्तों से खेले जाने वाले खेलों में सबसे ज्यादा ब्लफ, रमी, पोकर जैसे कई खेल लोकप्रिय हैं. अगर किसी ने ये खेल कभी खेला भी नहीं हो तब भी उसे यह तो मालूम ही होगा कि ताश में कुल 52 पत्ते होते हैं. स्कूल में प्रॉबेबिलिटी पढ़ाते समय इतना तो बताया ही जाता है. ताश के पत्तों में हुकुम, चिड़ी और पान सही कुछ अन्य पत्ते भी शामिल होते हैं. इसमें कुल चार सूट होते हैं और चारों सूट्स के तेरह-तेरह पत्ते होते हैं. जो इक्का, दुक्की और तिक्की से लेकर नहला और दहला तक होते हैं. इनके अलावा इसमें होते हैं गुलाम, बेगम और बादशाह.
अगर आप कभी ताश के पत्तों को ध्यान से देखेंगे तो आपको उसमें जरूर कुछ अलग नजर आएगा. ताश के पत्तों में रहने वाले चार बादशाहों में से एक बादशाह (King) ऐसा होता है, जिसकी मूछें नहीं रहती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं लाल पान के बादशाह की . अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? तो चलिए हम आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं.
क्यों नहीं है लाल पान के बादशाह को मूंछ?
ऐसा कहा जाता है कि इस खेल की शुरुआत में लाल पान के बादशाह के पास भी मूंछ हुआ करती थी. एक बार इन कार्ड्स को फिर से डिजाइन किया गया था और तब डिजाइनर इस बादशाह की मूंछ बनाना भूल गया था. बस तभी से लेकर आज तक ताश की गड्डियों में यह राजा बिना मूंछ के ही नजर आता है. अब सवाल ये बनता है कि इस गलती को सुधारा क्यों नहीं गया?
इसलिए नहीं सुधारी गलती
डिजाइनर से हुई इस गलती को न सुधारने के लिए ऐसा बताया जाता है कि लाल पान के बादशाह यानी किंग ऑफ हार्ट्स दरअसल फ्रेंच किंग शारलेमन हैं. ये बहुत खूबसूरत और आकर्षक थे. ऐसे में उनको अन्य राजाओं से अलग और आकर्षक दिखाने के लिए इस भूल को सही नहीं किया गया.
ये हैं ताश के पत्तों पर बने चारों बादशाह
लाल पान का बादशाह : सबसे पहले बात करते हैं लाल पान के बादशाह के बारे में. इस पत्ते पर फ्रांस के राजा शारलेमेन की तस्वीर बनी हुई है. जो रोमन साम्राज्य के पहले राजा थे.
हुकुम का बादशाह : इस पत्ते पर किंग डेविड की तस्वीर है. किंग डेविड प्राचीनकाल में इजरायल के राजा थे.
ईंट का बादशाह : ताश के इस पत्ते पर रोमन किंग सीजर ऑगस्टस की तस्वीर बनी होती है.
चिड़ी का बादशाह : इस पत्ते पर मेसोडोनिया के किंग सिकंदर महान की तस्वीर छपी रहती है.
यह भी पढ़ें - पिन कोड तो आप जानते हैं... फिर ये ज़िप कोड क्या है? अपने घर का ऐसे पता करें