बच्चों को हर कोई बेेहद प्यार करता हैै. ऐसे में कई बार हम उन्हें किस कर लेते हैं. ये किस कई बार बच्चे को भारी भी पड़ सकता है. ऐसे में क्या आप जानतेे हैं कि यदि आप बच्चे के कान पर किस कर लेते हैं तो क्या होता है. यदि नहीं तो चलिए जान लेते हैं.
क्या होगा यदि बच्चे के कान पर कर लिया किस?
बच्चे को किस करना सभी को पसंद होता हैै, लेकिन ये भी जान लेना जरूरी हैै कि बच्चे को किस करना कहा है. यदि आप बच्चे को उसके कान पर किस कर लेते हैं तो बच्चे की सुनने की क्षमता स्थायी रूप से कम हो सकती हैै. उस समय उसके कान में घंटी बजने जैसी चीजें हो सकती हैं और उसकी ध्वनि के प्रति संवेदनशीलता, विकृति और सुनने की क्षमता पर भी असर डाल सकती है. इस मामले को 'कॉक्लियर ईयर-किस इंजरी' कहा जाता है.
बच्चे को कई बार स्कीन पर हो जाता है रिएक्शन?
बच्चों की स्कीन भी काफी सेंसेटिव होती है. ऐसे में कई बार जब कोई व्यक्ति उन्हें किस करता है तो कई बार उनकी स्कीन पर रेशेज भी हो जाते हैं. बच्चों को होठों या चेहरे पर चूमते हैं, तो उन्हेें फ्लू और दूसरी सांस संबंधी बीमारियों के फैलने का खतरा भी ज्यादा बढ़ जाता है. इसके अलावाा यदि बच्चे को जन्म के बाद जरूरी टीके नहीं लगवाए गए हैं, तो ऐसे में उन्हें चूमने पर आपकी लार से हेपेटाइटिस बी के संचारित होने का खतरा भी बढ़ जाता है. बच्चों को किस करनेे से आपका संक्रमण बच्चों में जाने का खतरा रहता है जिससे उन्हें आने वाले समय में कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. इन सभी चीजों को देखते हुए किसी मासूम बच्चे को किस करने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: इस देश की राष्ट्रीय पुस्तक है रामायण, जहां बहुत कम है हिंदू, फिर हर तरफ दिखता है सनातन माहौल