Painter Clothes: पेंटर को पेंट करते हुए सभी ने देखा है. हमारे आस-पास के पेंटर तो कोई भी कपड़े पहन कर पेंट कर लेते हैं, लेकिन प्रोफेशनल पेंटर हमेशा वेल ड्रेस रहते हैं. वो अपना काम यूनिफॉर्म पहन कर ही करते हैं, इन लोगों की यूनिफार्म वाइट कलर की होती है. सफेद रंग के कपड़ो पर हल्का-सा दाग भी साफ दिखाई देता है. इसीलिए इस रंग की ड्रेस को पहनने के बाद हर कोई यही सोचता है कि कहीं ये गंदी न हो जाए, लेकिन पेंटर का काम दाग लगने के जोखिम से भरा होने के बाद भी ये लोग सफेद रंग की यूनिफॉर्म में ही काम क्यों करते हैं? जबकि, वो सफेद की जगह किसी ऐसे रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं, जिसपर दाग ज्यादा न दिखें. क्या आपको इसके पीछे की वजह मालूम है?


सफेद रंग के कपड़ो की खासियत


सबसे पहले बात अगर सफेद रंग की करें तो आमतौर पर इसे शुद्धता से जोड़कर देखा जाता है. स्वच्छता, सुरक्षा और शांति सहित सफेद रंग के सकारात्मक अर्थ भी हैं. यही कारण है कि बहुत से लोग अपने जिस कमरे को आरामदायक चाहते हैं, उसे सफेद रंग से ही रंगवा देते हैं. अब बात अगर कपड़ो की करें तो सफेद रंग के कपड़े सस्ते होते हैं. सफेद कपड़े बाकी रंगीन कपड़ो की तुलना में सस्ते होते हैं, क्योंकि निर्माताओं के लिए कच्चे माल के आधार पर बिना रंग के कपड़े बनाना बहुत आसान होता है.


सफेद रंग के कपड़े करते हैं मदद


इसके अलावा, पेंटर्स को घर के बाहर धूप में भी काम करना पड़ता है. ऐसे में सफेद रंग के कपड़े उनके शरीर को ठंडा रखने में भी मदद करते हैं. क्योंकि, सफेद रंग प्रकाश को परावर्तित करता है. साथ ही अगर कोई दाग लगता भी है तो सफेद कपड़ो पर ब्लीच करना आसान होता है. ब्लीच से बहुत हद तक पेंट के दाग हट जाते हैं. वहीं, रंगीन कपड़ो पर ब्लीच करने से उनका रंग जल्दी ही फीका पड़ने लगता है. 


सफेद कपड़ों से आता है अच्छा लुक


सफेद रंग के कपड़ो के साथ जूते या अन्य कोई भी चीज पहनने से संतुलित ही लगता है. सफेद कपड़ों पर कोई भी एक्सेसरीज आसानी से मैच हो ही जाती हैं और साथ ही यह कलर क्लासी लुक भी देता है. इन्ही सब कारणों की वजह से प्रोफेशनल पेंटर वाइट कलर की ड्रेस पहनते हैं.


यह भी पढ़ें - ये है दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश... 1.5 करोड़ से ज्यादा है इसकी कीमत