Burj Khalifa: दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा की क्या खासियत है और उसे क्यों विश्व में सबसे अधिक चर्चा में रखा जाता है? यह आज हम नहीं बताएंगे. आप में से कई लोग इसके बारे में जानते हैं. वहां घूमने जाने के लिए लोग हजारों रुपये का टिकट खरीदते हैं. फिर भी टॉप फ्लोर पर नहीं जा पाते हैं. ऐसा क्यों है? फिल्मों में तो हीरो टॉप फ्लोर से कूद जाता है. तब ये सवाल कोई नहीं पूछता? आम आदमी को ही क्यों जाने की मनाही है. आज की स्टोरी में हम इसके बारे में आपको बताएंगे. साथ ही इस इमारत की एक और खासियत भी बताएंगे, जिसे जानने के बाद आप कुछ पल के लिए सोच में पड़ जाएंगे. 


क्यों आम लोग नहीं जा सकते टॉप फ्लोर पर?


बुर्ज खलीफा में दुनिया का कोई भी व्यक्ति घूमने जा सकता है. उसके लिए एक टिकट खरीदनी पड़ती है. तय रकम अदा कर आप एंट्री ले सकते हैं, लेकिन यह एंट्री सभी जगह क्यों नहीं होती है? सबसे ऊपर वाले फ्लोर में ऐसा क्या है कि आम लोगों को जाने की मनाही है. दरअसल, बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर कॉर्पोरेट कार्यालय, खास ऑफिसेज हैं. जहां उससे जुड़े लोगों को ही आने का परमिशन है.


अगर आपको उस ऑफिस से वहां जाने का परमिशन मिल जाता है तो आप जा सकते हैं, लेकिन आम लोगों को बिना किसी खास वजह के सुरक्षा और गोपनीयता के चलते परमिशन नहीं दिया जाता है. क्योंकि वह ऑफिस किसी टूरिस्ट को घूमने की इजाजत नहीं देते हैं. यही वजह है कि बड़े सेलिब्रिटी वहां घूमने पहुंच जाते हैं और आम लोगों को जाने की अनुमति नहीं मिलती है. 


बुर्ज खलीफा में क्या है खास?


बुर्ज खलीफा दुबई के आसमान में बादलों को छूती है, जिसकी लंबाई करीब 828 मीटर है. इसे बनाते वक्त इस बात का विशेष ख्याल रखा गया था कि कभी भूकंप आए तो इसमें कोई नुकसान ना पहुंचे. यह इमारत 7.0 तीव्रता तक की भूकंप को झेल सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बुर्ज खलीफा को उसके आसपास की इमारतों से कनेक्ट किया गया है ताकि ऑनलाइन अलर्ट सिस्टम बेहतर तरीके से हो सके.


इसका आकार तिपाई यानी Y जैसा है जो इसे मजबूत और स्थिर रहने में मदद करता है. इस इमारत का यह डिजाइन इसे हवाओं के तेज प्रभाव से बचाता है और सुरक्षा प्रदान करता है. इसके अलावा ज्यादा सुरक्षा के लिए बुर्ज खलीफा की सीढ़ियों पर कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इमारत के अंदर आग से बचाने के लिए भी खास सुविधाएं हैं. 


ये भी पढ़ें: सबसे लंबी नॉन स्टॉप ट्रेन के बारे में ये बात नहीं जानते होंगे? तेज स्पीड के अलावा ये भी है खासियत