Rainbow: इंद्रधनुष सभी ने देखा होगा. आमतौर पर यह बारिश होने के बाद बनता है. अगर इंद्रधनुष के बनने की घटना की बात करें तो यह आसमान में मौजूद पानी की छोटी-छोटी बूंदों से सूरज की रोशनी गुजरने पर बनता है. आपने देखा होगा कि जब यह आसमान में यह आधे वृत्त के आकार में बनता है. क्या कभी सोचा है कि ये पूरा क्यों नहीं दिखता, हमेशा आधे आकार में ही क्यों दिखता है?


आधा क्यों दिखाई देता है इंद्रधनुष


शायद आपको भी यही लगता होगा कि इंद्रधनुष हमेशा हाफ सर्किल में बनता है, लेकिन जैसा यह हमें दिखता है, असल में वैसा होता नहीं है. दरअसल, इंद्रधनुष हमें पूरा नहीं दिखाई देता है. आपने इंद्रधनुष को एक छोर से दूसरे छोर तक आधा गोल ही देखा होगा, लेकिन हकीकत तो ये है कि वह पूरा गोल होता है. आइए समझते हैं कि जब यह पूरा गोल होता है तो फिर हमें सिर्फ आधा ही क्यों दिखाई देता है.


फ्लाइट से गोल दिख सकता है इंद्रधनुष


यह तो आपको पता है कि पृथ्वी गोलाकार है. यही कारण है कि इंद्रधनुष आधा गोल ही नजर आता है. धरती के गोल आकार की वजह से हमें इंद्रधनुष का सिर्फ आधा ही हिस्सा दिखाई देता है और और हम सोचते हैं कि यह अर्धगोलाकार होता हैं. इंद्रधनुष काफी दूर बनता है, लेकिन पृथ्वी के गोल आकार के कारण वह हमें कुछ नीचे नजर आती है, जिस वजह से हम इंद्रधनुष का केवल ऊपरी भाग ही देख पाते हैं. अगर आपको फ्लाइट में कोई इंद्रधनुष बना हुआ दिखता है तो शायद आपको इंद्रधनुष पूरा गोल नजर आए.


सूरज की विपरीत दिशा में बनता है इन्द्रधनुष


आपने एक बात पर और गौर किया होगा कि इंद्रधनुष हमेशा सूरज की विपरीत दिशा में बनता है. इसका मतलब है कि अगर आपका फेस इंद्रधनुष की ओर होता है तो सूरज आपके पीछे की तरफ होता है. यही कारण है कि सुबह के समय यह पश्चिम दिशा में और शाम के समय पूर्व दिशा में दिखता है. अगर आपने कभी पूरा इंद्रधनुष नहीं देखा है तो इस वीडियो में देख सकते हैं -



कैसे बनता है इंद्रधनुष?


जब बारिश होती है तो आसमान में पानी कुछ छोटी-छोटी बूंदे रह जाती हैं. इन बूंदों से जब सूरज की रोशनी होकर गुजरती है तो ये एक प्रकार से प्रिज्म का काम करती हैं और सूरज से आने वाली रोशनी को उसके 7 रंगों में अलग-अलग विभक्त कर देती हैं. इसलिए आसमान में हमें इंद्रधनुष में 7 रंग दिखाई देते हैं. 7 रंगों के इस समूह को 'VIBGYOR" कहते हैं. इसमें V का मतलब वॉयलेट रंग से है, I का इंडिगो रंग से, B से ब्लू, G से ग्रीन, Y से येलो, O से ऑरेंज और R रेड कलर को प्रदर्शित करता है. इंद्रधनुष में इन रंगों के दिखने का क्रम भी यही होता है.


यह भी पढ़ें - दुनिया में सबसे ज्यादा बाघ भारत में, देश में बढ़ी है इनकी संख्या; सबसे ज्यादा इस राज्य में