Why Rats Are Afraid Of Bananas: घर में अगर चूहे आ जाएं तो हम परेशान हो जाते हैं और तरह-तरह के उपाय उनको भगाने के लिए करते हैं. चूहे घर में रखे महंगे सामान को खराब कर देते हैं. चूहे अपने व्यवहार से बहुत ही हुड़दंगी होते हैं जो अपने नुकीले दांतों से घर में रखे जरूरी सामानों कुतर कर कूड़ा बनाने में देर नहीं लगाते हैं. हम इनको भगाने के लिए प्याज, लहसुन, लौंग जैसे तमाम तरीके आजमाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की केले से भी चूहे डरकर भाग जाते हैं. आइये जानते हैं कि क्या है इसके पीछे की वजह-


क्यों केले से दूर भागते हैं चूहे-


एक शोध में यह बात सामने आयी है कि चूहे केले की खुशबू से दूर भागते हैं. शोध में यह भी बताया गया है कि चूहे में स्ट्रेस हार्मोन पाया जाता है. केले में एक खास खुशबू पाई जाती है जो  एन-पेंटाइल एसीटेट नामक कंपाउंड के कारण होती है. इसी कंपाउंड के कारण चूहे में तनाव पैदा हो जाता है और वह केले से दूर भागते हैं.


क्या सभी चूहे डरते हैं केले से-


हालांकि यह बात शोध में साबित हुई है कि केले से चूहे दूर भागते हैं. लेकिन केले से डर केवल नर चूहे को ही लगता है. क्योंकि केले में जो कंपाउंड पाया जाता है वही कंपाउंड मादा चूहे के मूत्र में पाया जाता है. मादा चूहे अपने बच्चों को नर चूहे से दूर रखने के लिए एक खास किस्म का केमिकल अपने मूत्र में निकालती है और इस केमिकल से चूहे में तनाव पैदा होता है और वह इससे दूर भागते हैं.


शोध में पाया गया कि नर चूहे मादा चूहे के आस पास होने पर कुछ अजीब सा व्यवहार कर रहे हैं. इसका कारण खोजने पर पाया गया की जब मादा चूहे के मूत्र में एन-पेंटाइल एसीटेट नामक कंपाउंड पाया जाता है और इसी कारण चूहे अजीब सा व्यवहार कर रहे हैं. यही कंपाउंड केले में भी पाया जाता है और जब शोधकर्ताओं ने केले के तेल को नर चूहे के पास रखा तो उसी प्रकार व्यवहार करने लगे जैसा उन्होंने मादा चूहे के मूत्र के कारण किया था.


ये भी पढ़ें- How Kabaddi Started: कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी!!! कहां से शुरू हुआ ये खेल और कबड्डी क्यों बोला जाता है, यहां पढें


              इंसान को जलाकर बची हुई राख का सूप बनाकर पी जाते हैं ये लोग! जानिए ऐसा क्यों करते हैं